BREAKING NEWS: बारूद बनाने वाली फैक्ट्री में हुआ जोरदार धमाका, धमाके में 5 लोगों की मौत, 10 गंभीर रूप से घायल…

नागपुर: नागपुर सिटी के पास आज (गुरुवार) दोपहर 1 बजे एक फैक्ट्री में जोरदार धमाका हो गया। इस ब्लास्ट में पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच लोग घायल हो गए। ये हादसा नागपुर से लगभग 25 किमी दूर हिंगना पुलिस थाना क्षेत्र के धमना गांव में चामुंडी एक्सप्लोसिव प्राइवेट लिमिटेड में हुआ।
हादसे में पांच लोगों की मौत
नागपुर पुलिस कमिश्नर ने कहा कि धमना में बारूद बनाने वाली फैक्ट्री में हुए ब्लास्ट में पांच लोगों की जान चली गई और पांच लोग घायल हो गए। मृतकों में चार महिलाएं हैं। उन्होंने कहा, ‘हादसा दोपहर 1 बजे हुआ, जब कर्मचारी बारूद पैक कर रहे थे। क्राइम ब्रांच और वरिष्ठ अधिकारी घटना स्थल पर मौजूद हैं। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।’
घटना स्थल पर पहुंचे अनिल देशमुख
हादसे की जानकारी मिलते ही शरद पवार गुट के नेता अनिल देशमुख मौके पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि धमना गांव के पास बारूद बनाने फैक्ट्री में यह घटना हुई है। फैक्ट्री के मैनेजर और मालिक फरार हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। विस्फोटक विभाग की एक टीम यहां है और आगे की जांच चल रही है।