एजुकेशनक्राइमछत्तीसगढ़देशबड़ी खबरलाइफस्टाइलहेल्थ

नवा रायपुर में एक्जीक्यूटिव ऑफिसर के घर चोरी, शातिर चोर गिरफ्तार…

रायपुर: नवा रायपुर में एक्जीक्यूटिव ऑफिसर के घर चोरी करने वाला शातिर गिरफ्तार हो गया है। अमन कुमार तिवारी ने थाना राखी में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह ब्लाक नं0 14 मकान नं0 307 सेक्टर 29 नवा रायपुर में रहता है तथा बालको मेंडिकल सेंटर नवा रायपुर के चिकित्सा अभिलेख विभाग में एक्सीक्यूटीव पद पर कार्यरत है। प्रार्थी दिनांक 07/01/2025 को सुबह 09ः00 बजे घर में ताला लगाकर ड्यूटी चला गया था, दोपहर 03ः00 बजे घर आया तो देखा कि मुख्य दरवाजा का कुण्डी और ताला टूट कर नीचे पडा था। अंदर जाकर देखा बेड रूम में रखा डेल कंपनी का लैपटाप, हार्ड डिक्स एवं सफारी कंपनी का ट्राली बैग नही था। कोई अज्ञात चोर प्रार्थी के सूने मकान का ताला तोड़कर कमरे अंदर प्रवेश कर कमरे में रखें उक्त मशरूका को चोरी कर ले गया। प्रार्थी कि रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना राखी में अपराध क्रमांक 07/25 धारा 305, 331(3) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन व थाना प्रभारी राखी के नेतृत्व में थाना राखी पुलिस की टीम द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थी सहित आसपास के लोगों से विस्तृत पूछताछ कर अज्ञात आरोपी की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा घटना स्थल व उसके आसपास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों का अवलोकन करने के साथ ही प्रकरण में मुखबीर लगाये गये। चोरी के पुराने आरोपियों की तस्दीकी करने के साथ ही हाल ही में जेल से रिहा हुये चोरी के आरोपियों के संबंध में भी जानकारी एकत्र की जा रहीं थी। तकनीकी विश्लेषण के माध्यम से भी अज्ञात आरोपी की पतासाजी कर चिन्हांकित करने के प्रयास किये जा रहे थे।इसी दौरान टीम के सदस्यों को घटना में संलिप्त आरोपी के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई तथा अज्ञात आरोपी की पहचान नवा रायपुर सेक्टर 29 निवासी मुकेश कुमार चौधरी के रूप में करते हुये उसकी पतासाजी कर पकड़ा गया। प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर कड़ाई से पूूछताछ करने पर मुकेश कुमार चौधरी द्वारा चोरी की उक्त घटना को अंजाम देना स्वीकार किया गया।

चोरी की अन्य घटनाओं के संबंध में पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा थाना राखी क्षेत्र के अलग – अलग स्थानों में स्थित 04 सूने मकानों का ताला तोड़कर चोरी की अन्य 04 घटनाओं को भी अंजाम देना बताया गया, जिसमें आरोपी के विरूद्ध थाना राखी में अपराध क्रमांक 10/25 धारा 305, 331(3) बी.एन.एस., अपराध क्रमांक 23/25 धारा 305, 331(3) बी.एन.एस., 24/25 धारा 305, 331(3) बी.एन.एस. एवं अपराध क्रमांक 25/25 धारा 305, 331(3) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध है।

आरोपी को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर कब्जे से उक्त प्रकरणों में चोरी की 11 नग अलग-अलग कंपनी के लैपटॉप, 02 नग ट्रॉली बैग, कपडा, 02 नग हाथ घडी, 08 नग लैपटाप चार्जर, 04 नग माउस, 01 नग हार्ड डिस्क, 01 नग बडी एलईडी टीवी कोडक कंपनी का तथा 01 नग एलईडी टीवी सैमसंग कंपनी जुमला कीमती लगभग 4,00,000/- रूपये जप्त कर आरोपी के विरूद्ध कार्यवाही किया गया।

गिरफ्तार आरोपी 

मुकेश कुमार चौधरी पिता रामलाल चौधरी उम्र 32 वर्ष स्थायी पता ग्राम गोठडा भूरकान थाना दादिया जिला सीकर राजस्थान। हाल पता सेक्टर 29 मकान नं० एचआईजी/383 नवा रायपुर थाना राखी जिला रायपुर छ०ग०।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button