राजातालाब एवं विभिन्न कार्य हेतु जारी निविदा भ्रष्टाचार करने के लिए निकाली गई है:- नरोत्तम सिंह चौहान

कांकेर:- भानुप्रतापपुर नगर पंचायत द्वारा राजा तालाब की गहरीकरण एवं विभिन्न कार्य तथा नगर पंचायत के एल्डरमैन पार्षद निधि एवं अध्यक्ष निधि से विभिन्न निर्माण कार्यों के लिए निविदा जारी की गई है। जिस पर भाजपा मंडल अध्यक्ष नरोत्तम सिंह चौहान ने कहा कि नगर पंचायत द्वारा भ्रष्टाचार करने के लिए यह निविदा निकाली गई है। उन्होंने बताया कि निविदाओं को छोटे अखबारों में जो न्यूनतम काफी आती है वहीं कई ऐसे अखबार हैं जो भानुप्रतापपुर में आती ही नहीं उन अखबारों में निविदा की प्रकाशन कराई गई है इसलिए कई ठेकेदारों को इसकी जानकारी नहीं मिल पाई।
निविदा निकालकर अपने चहेते ठेकेदारों को काम देने का प्रयास जारी है या यूं कहें ठेकेदार के नाम पर जनप्रतिनिधि स्वयं काम करने के लिए यह निविदा निकाली गई होगी। श्री चौहान ने बताया हनुमान मंदिर के पास जो यात्री प्रतिक्षालय था वह बहुत अच्छा स्थिति में था रोड निर्माण कार्य के दौरान उसको नगर पंचायत को सुरक्षित निकालकर दूसरी जगह पर शिफ्ट करना था किंतु नगर पंचायत में भ्रष्टाचार करने के लिए नया टेंडर निकाली है। वहीं भानुप्रतापपुर में छोटे-मोटे आवश्यकता के लिए पैसे का रोना रोती है कर्मचारियों को वेतन देने के लिए पैसा नहीं है पर राजा तालाब के लिए अचानक ₹490000 की धन वर्षा कहां से हो गई यह भी एक चिंता और सोचने जांच का विषय है, मैं सांसद प्रतिनिधि नरोत्तम सिंह चौहान शासन प्रशासन से इसके लिए संबंधित उच्च अधिकारी से जांच कराने की मांग करता हूं वा नगर पंचायत के इंजीनियर द्वारा एस्टीमेट बनाया गया है या नहीं, टेंडर निकालने से पहले ही तालाब की खोदाई कर दिया गया इसकी उच्च स्तरीय जांच होना चाहिए।