
धान को लेकर अब अबूझमाड़ में उबाल चक्का जाम कर ग्रामीण धरने में बैठ गए हैं। कड़ाके की ठंड में सुबह 5:00 बजे से राय नार के पास शुरू हुआ आंदोलन । जानकारी के मुताबिक ओरछा के यात्रियों को लेकर नारायणपुर आ रहे हैं बस्तर ट्रेवल्स की बस जाम में फंसी गई है। वनोपजों के दाम बढ़ाने की मांग पर रायनार में अबूझमाड़ के ग्रामीणों ने किया चक्का जाम किया गया है
धान का मूल्य 32 रुपये करने सहित पांच मांगों को लेकर अबूझमार के ग्रामीणों ने सड़क जाम रोड जाम किया है. ये ग्रामीण लंबे समय से धान समेत अन्य वनोपजों के मूल्य में वृद्धि की मांग मुख्यमंत्री से करते आ रहे हैं l
नारायणपुर : धान का समर्थन मूल्य 32 रुपये करने के साथ वनोपजों के मूल्यों में भी वृद्धि करने की मांग अबूझमाड़ के ग्रामीण लगातार कर रहे हैं. स्थानीय लोग सीएम भूपेश बघेल से धान का समर्थन मूल्य बढ़ाने की मांग करते आ रहे हैं. इसी को मुद्दे को लेकर सर्व समाज समिति के बैनर तले आयोजित धरना-प्रदर्शन में आज बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने सड़क जाम रोड जाम कर दिया है. ग्रामीणों ने धान के मूल्य में वृद्धि को लेकर लड़ाई जारी रखने की बात कही है.