नई दिल्ली–अगले महीने से टी20 वर्ल्ड कप का रोमांच क्रिकेट प्रेमियों पर सिर चढ़ कर बोलेगा। इस टूर्नामेंट के शुरूआत से पहले ही इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने बड़ा फैसला लिया है। वहीं यह नया नियम 1 अक्टूबर से लागू हो जाएगा। टी20 वर्ल्ड कप 2022 भी आईसीसी के नए नियम के मुताबिक ही खेला जाएगा। बता दें कि सौरव गांगुली की अगुवाई वाली पुरुष क्रिकेट समिति की सिफारिशों के बाद नियमों में बदलाव हुआ है.
नियमों में हुआ ये बदलाव
आईसीसी के नए नियमों के अनुसार अब कैच आउट होने पर नया बल्लेबाज ही बल्लेबाजी करेगा। पहले ऐसा नहीं होता था, हालांकि इसके लिए भी कुछ शर्ते थी जैसा कि अगर वो नॉन स्ट्राइकर बल्लेबाज को क्रॉस कर लेता था। तो इस स्थिति में नया बल्लेबाज नॉन स्ट्राइक एंड पर आता था, लेकिन अब स्ट्राइक बदलने पर भी नया बल्लेबाजी ही स्ट्राइक लेगा.
यह भी पढ़ें-बारिश में मटकना पड़ा महंगा, धड़ाम से गिरी लड़की को देख लोगों ने कहा ‘और दीदी आ गया स्वाद’
इस पर लगा बैन
पिछले 2 सालों से आईसीसी ने गेंद पर थूक लगाना बैन कर दिया था। कोरोना को देखते हुए आईसीसी ने इस पर बैन लगाया था वहीं अब इसे स्थायी प्रतिबंध लगा दिया गया है। यानी की अब नए नियम के अनुसार कोई भी गेंदबाज गेंद पर थूक नहीं लगा पाएगा.(Cricket New Rules)
इसके अलावा अब बल्लेबाज को अब बल्लेबाजी दो मिनट के भीतर स्ट्राइक लेने के लिए तैयार होना होगा। यह नियम टेस्ट और वनडे में लागू होगा। वहीं टी20 फॉर्मेट में ये समय 90 सेकेंड्स का ही होगा। खेल के दौरान गलत तरीके से मूवमेंट करना भी बल्लेबाज को भारी पड़ सकता है। अन्य नियमों में की बता करें तो कोई गेंद अगर पिच से दूर गिरती है तो अब बल्लेबाज को पिच पर ही रहना होगा। अगर कोई बल्लेबाज पिच के बाहर निकलता है तो अंपायर उसे डेड बॉल दे देगा। कोई भी गेंद जिस पर बल्लेबाज पिच छोड़कर शॉट खेलने पर मजबूर होगा, इसे नो बॉल दिया जाएगा.
आईसीसी ने स्लो ओवर को लेकर भी नियम को पहले से सख्त किया है। मालूम होगा कि जनवरी 2022 में स्लो ओवर रेट को देखते हुए टीमों पर जुर्माना लगाया जाता था, अब ये नियम वनडे में भी लागू किया गया है.(Cricket New Rules)