
जशपुर: जिले के पत्थलगांव में मवेशियों से भरा एक ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया। हादसे में ट्रक में ठूंस-ठूंसकर भरे 24 में से 12 मवेशियों की मौत हो गई और बाकी बचे मवेशियों को तत्काल चिकित्सा सुविधा देकर गौठान में रखा गया है। यहां कई मवेशियों की स्थिति गंभीर बनी हुई है। घटना के बाद ट्रक ड्राइवर वाहन छोड़कर फरार हो गया है। (cattle truck overturned)
जानकारी के मुताबिक, पत्थलगांव तहसील कार्यालय के पास मवेशियों से भरा तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर मंगलवार तड़के खेत में पलट गया। इसी दौरान पत्थलगांव पुलिस की टीम रात्रि गश्त करते हुए वहां पहुंची, लेकिन तब तक ट्रक चालक गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो चुका था। ट्रक के पलटने से 12 मवेशियों की मौके पर ही मौत हो चुकी थी, वहीं बाकी बचे 12 मवेशियों की हालत गंभीर थी। पुलिस ने तत्काल पशु चिकित्सक को मौके पर बुलाकर घायल मवेशियों का इलाज कराया। फिलहाल बाकी बचे मवेशियों को नजदीक के गौठान में रखा गया है, जहां कई गायों की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस के मुताबिक, इन मवेशियों को जांजगीर-चांपा की तरफ से ट्रक में भरकर रांची के बूचड़खाने ले जाया जा रहा था।(cattle truck overturned)