
रायपुर: मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि आरोपी भानु हरपाल और गौतम दास मानिकपुरी द्वारा घटना दिनांक 12-04-2024 को रात्रि करीबन 01:00 बजे अपने फैसिनो दोपहिया वाहन क्रमांक सीजी 04 एन जी 0699 से पचपेढी नाका शुक्ला पेट्रोल पंप के पास पहुंचकर लूटपाट करने की प्लानिंग कर ट्रेलर वाहन क्रमांक सीजी 10 वी जे 9769 के चालक सुजीत कुमार यादव का रेड्मी कंपनी का मोबाईल व नगदी रकम 15000 रू. को लूट कर उक्त ट्रेलर वाहन को तोड़फोड़ कर क्षतिग्रस्त करने पर आरोपी भानु हरपाल एवं गौतम दास मानिकपुरी के कब्जे से लूट किये हुये रकम में से 5150 रू. व घटना में प्रयुक्त वाहन क्रमांक सीजी 04 एन जी 0699 को जप्त कर आरोपीगण को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
आरोपी:-1. भानु हरपाल पिता द्वारिका हरपाल उम्र 27 वर्ष साकिन गोकुल नगर गार्डन के पीछे थाना टिकरापारा रायपुर छ0ग0
2. गौतम दास मानिकपुरी पिता नवल दास मानिकपुरी उम्र 26 वर्ष साकिन संतोषी नगर होटल सकुन के पीछे शिव मंदिर के पास थाना टिकरापारा रायपुर छ0ग0