क्रिकेटखेलबड़ी खबर

छत्तीसगढ़ पैरा क्रिकेट टीम में आरंग क्लब के अनुज का हुआ चयन…

आरंग: मध्यप्रदेश,ग्वालियर में आयोजित पैरा क्रिकेट चैंपियनशिप के लिए छत्तीसगढ़ पैरा क्रिकेट टीम में आरंग क्रिकेट क्लब के अजुन साहू का चयन उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर हुआ.छत्तीसगढ़ की टीम ने उत्तरप्रदेश को 9 रन, हरयाणा को 5 विकेट और झारखण्ड को 6 विकेट से हराते हुए सेमीफइनल में जगह बनायीं.आरंग क्रिकेट क्लब के अनुज साहू ने टीम के लिए पुरे मैच में 46 रनो का अहम योगदान रहा है.

अनुज इससे पहले भी पैरा नेशनल टूर्नामेंट में भाग ले चुका है.और हमारे आरंग क्षेत्र के साथ साथ देश प्रदेश का भी नाम गौरवान्वित कर चूका है.अनुज की इस उपलब्धि पर आरंग युवा एवं खेल संगठन संरक्षक योगेन्द्र चंद्राकर,आशीष चंद्राकर, सुमित अग्रवाल,अध्यक्ष अमन साहू,उपाध्यक्ष लोकेश साहू, सचिव मनीष सोनकर,आरंग क्रिकेट क्लब के सभी सदस्य और खिलाड़ियों ने बधाई और शुभकामनाये दी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button