
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बारसूर में दंतेवाड़ा पुलिस द्वारा बाल सुरक्षा सप्ताह के तहत जागरूकता कार्यक्रम किया गया।
जिसके नोडल अधिकारी श्रीमान उप पुलिस अधीक्षक सुश्री अंजू कुमारी ,चाइल्ड लाइन 1098 से श्रीमती शिल्पी डेनियल संत, थाना प्रभारी बारसूर सुरेंद्र पामभोई, उपनिरीक्षक हेमलाल नाग, महिला सेल प्रभारी दंतेवाड़ा से सहायक उपनिरीक्षक आशा सिंह, थाना सिटी कोतवाली दंतेवाड़ा से सहायक उपनिरीक्षक श्रीमती सुनीता साहू के द्वारा बच्चों को बाल श्रम , भिक्षावृत्ति ,बालक बालिकाओं का शोषण , गुड टच बैड टच, साइबर सुरक्षा, जेजे एक्ट, पोक्सो एक्ट, मानव तस्करी, नशा के दुष्प्रभाव, फेसबुक, टि्वटर, व्हाट्सएप से संबंधित सुरक्षा व बचाव के संबंध में जानकारी दी गई। साथ ही कुर्सी दौड़, रंगोली, निबंध, का प्रतियोगिता करा कर प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।