लोहे की खदान में बड़ा हादसा, पानी भरने से 14 मजदूरों की मौत, एक लापता

4 workers died due चीन में रविवार को एक बड़ा हादसा हो गया है। यहां एक लोहे के खदान में पानी भरने से 14 मजदूरों की मौत हो गई है जबकि एक लपता हो गया है। जिसकी तलाश कर रही है। घटना के बाद आसपास इलाके में हड़कंप मच गया।
READ ALSO- फिर 24 घंटे के अंदर दूसरी बार भूकंप के झटके, ट्रेन के डिब्बे पलटे घर भी तबाह, जाने पूरा मामला
14 workers died due मिली जानकारी के अनुसार, घटना चीन के तांगशान शहर की है। चीन के अधिकारियों ने इस घटना की जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि लापता व्यक्ति की अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। फिलहाल राहत और बचाव कार्य जारी है।
4 workers died due आपको बता दें कि इससे पहले भी ऐसा हादसा फरवरी में भी हुआ था। यहां कोयले की एक खदान की छत ढहने से 14 लोगों की मौत हो गई थी। यह खदान हेबेई प्रांत में बीजिंग से 160 किलोमीटर पूर्व में है।
READ ALSO-टेस्ट दिए बिना ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना हुआ आसान, ये दस्तावेज होंगे जरूरी