CG NEWS: छत्तीसगढ़ में महिला समेत दो नक्सली गिरफ्तार, पुलिस दल पर हमला…

दंतेवाड़ा: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले में सुरक्षा बलों ने एक महिला नक्सली समेत दो नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधिकारियों ने बृहस्पतिवार का यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के अरनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत गोंडेरास गांव के जंगल में सुरक्षा बलों ने महिला नक्सली देवे कोवासी (32) और दुला सोड़ी (29) को गिरफ्तार कर लिया है। (attack on police team)
उन्होंने बताया कि दोनों नक्सलियों के सर पर 10—10 हजार रुपए का इनाम है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बुधवार की रात में डीआरजी दंतेवाड़ा और छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के संयुक्त दल को गस्त में रवाना किया गया था, दल जब गोंडेरास गांव के जंगल में था तब एक महिला और पुरुष सुरक्षा बलों को देखकर वहां से भागने लगे। उन्होंने बताया कि बाद में सुरक्षा बलों ने घेराबंदी कर दानों को पकड़ लिया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार नक्सलियों के खिलाफ हत्या और पुलिस दल पर हमला समेत कई अन्य मामले दर्ज हैं। (attack on police team)
- रायपुर VIP रोड पर तेज रफ्तार थार पेड़ से टकराई, 5 युवक सवार – 2 गंभीर घायल…
- बिलासपुर: ढाबे में गुंडागर्दी, शराब परोसने से मना करने पर संचालक पर हमला…
- 27 लाख का सोना चोरी कर ट्रेन से भाग रहा युवक गोंदिया स्टेशन पर पकड़ा गया…
- छत्तीसगढ़ को मिले तीन नए मंत्री, सीएम साय ने नए मंत्रियों राजेश अग्रवाल, खुशवंत साहेब और गजेंद्र यादव को दी बधाई…
- मंत्री मंडल विस्तार: गुरू खुशवंत साहेब, गजेंद्र यादव और राजेश अग्रवाल आज लेंगे मंत्री पद की शपथ…