
मामला ग्वालियर के लक्ष्मीगंज जोन का है, जहां एक उपभोगता के घर में बिजली का बिल अधिक आने के कारण उसने मीटर रीडर की पिटाई कर दी। पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें उपभोगता एक के बाद एक मीटर रीडर को मुक्का मार रहा है।(consumer beat up the employee)
आपको बता दें कि राज्य के उर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर भी उसी इलाके से आते हैं, जहां का मामला है, फिलहाल उनकी इस पर कोई प्रक्रिया नहीं आई है। पिटाई किए जाने वाला मीटर रीडर ग्वालियर विद्युत विभाग के लक्ष्मीगंज जोन में कार्यरत है। मीटर रीडर का नाम बृजमोहन धाकड़ है। वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किए जाने के कारण तेजी से वायरल हो रहा है।(consumer beat up the employee)
Read more: विधायक देवेंन्द्र का तंज: रमन सिंह को बताया शकुनि मामा, कहा “कका भूपेश ने पूरा किया खैरागढ़ का वादा”
पुलिस ने बाद में मामले की जानकारी मिलते ही एफआईआर दर्ज कर ली है। मामले में पूरी स्पष्टता नही है। लेकिन पुलिस ने मीटर रीडर को सही न्याय दिलाने की बात कही है।(consumer beat up the employee)
Read more:Former councilor of Nagar Panchayat: नगर पंचायत सीएमओ के खिलाफ सीएम को शिकायत,जांच की मांग,
उपभोगता के पिटाई का विडियो देखने के बाद पता चलता है कि मीटर रीडर से कोई गलती हुई है। जिसकी वजह से उपभोगता के घर में ज्यादा बिल का रिपोर्ट कार्ड डिलीवर हो गया था। वीडियो में उपभोगता को हम साफ साफ यह कहते देख सकते हैं कि मीटर रीडर ने गलच बिल क्यूं डिलीवर किया।(consumer beat up the employee)