घर लौट रहे नौजवान को जिगरी दोस्तों ने दी दर्दनाक मौत, वजह वजह जानकार हैरान रहा जायगे आप

गुरदासपुर। यहां का रहने वाला नानक सिंह (19) पिछले कुछ महीने से मुंबई के पास किसी कंपनी में काम कर रहा था। गत दिन वह गांव वापिस लौट रहा था कि रास्ते में उसे उसके दो दोस्त मिल गए जो उसे अपने साथ ले गए। इसके बाद उन्होंने नानक सिंह को कोई नशीली दवा पिला कर उस पर तेजधार हथियारों से हमला कर उसकी हत्या कर दी। वहीं मृतक नौजवान के जीजा गुरप्रीत सिंह ने बताया कि जिन्होंने ने यह हत्या की है वह नानक सिंह के दोस्त थे। पैसे के लालच में दोस्तों द्वारा अपने ही दोस्त की बेरहमी से हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस द्वारा इस मामले में दो नौजवानों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर मृतक के शव का पोस्टमॉर्टम बटाला अस्पताल में करवाया जा रहा है। (death to a young man)
पुलिस का कहना है कि कानूनी कार्रवाई की जा रही है, जबकि आरोपी नौजवान फिलहाल फरार बताए जा रहे हैं। यह सनसनीखेज मामला जिला गुरदासपुर के कस्बा हरगोबिंदपुर का है। उन्होंने बताया कि नानक सिंह के पास करीब 60 हजार रुपए थे जिसके लालच में उसकी हत्या की गई है। दूसरी ओर पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस मामले में दो नौजवानों करण और हरप्रीत सिंह निवासी गांव चीमा खुंडी के खिलाफ थाना हरगोबिंदपुर में हत्या का मामला दर्ज किया गया है। दोनो आरोपी फरार हैं, जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। (death to a young man)
READ ALSO-BIG NEWS: शराब बेचना करे बंद और पाएं 1 लाख रुपये, सरकार ने किया ऐलान, शराबबंदी को लेकर लिया फैसला…
- CG Weather: मौसम विभाग ने इन इलाकों में किया, भारी बारिश की अलर्ट जारी…
- CG News: स्टंटबाज़ों ने कब्ज़ा किया नया रायपुर, रफ़्तार के खेल में उड़ रहा कानून, स्मार्ट सिटी या स्टंट सिटी?
- CG NEWS: 200 अफसरों का हुआ ट्रांसफर, GST विभाग में बड़ा बदलाव…
- CG NEWS: महीने के इस तारीख तक नहीं कराया ई-केवायसी तो हो जाएंगे, 30 लाख राशन कार्ड ब्लॉक…
- CG NEWS: 15 थाना प्रभारी का हुआ तबादला, पढ़े पूरी खबर…