
आरंग: शुक्रवार को जिला कलेक्टर निर्वाचन उच्चाधिकारियों के मार्गदर्शन एवं अनुभाग आरंग अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अतुल विश्वकर्मा के निर्देशन में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गुल्लू एवं ईवीएम प्रदर्शन केंद्र अनुभाग आरंग मे प्रतिदिवसानुसार मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया, इस अवसर पर गुल्लू स्कूल के युवा विद्यार्थियों ने बड़े ही कौतूहल के साथ बढ़-चढ़कर ईवीएम मशीन में मतदान किया एवं वीवीपैट में पर्ची को गिरते देख बीप की आवाज सुनी वही मास्टर ट्रेनर स्वीप प्रभारी शिक्षक महेंद्र कुमार पटेल एवं अरविंद कुमार वैष्णव ने देश भक्ति भरे जागरूकता गीतों से प्रेरित करते हुए कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के संदेश शत प्रतिशत मतदान का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार किया जाना है और ईवीएम मशीन आकर्षण का केंद्र बन रही है इसके लिए विद्यार्थियों ने निष्पक्ष शत प्रतिशत प्रलोभन रहित मतदान की शपथ भी ली। इस अवसर पर एसएमडीसी से अध्यक्ष नरोत्तम साहू एवं भूषण साहू, पुष्कर साहू, घनश्याम वैष्णव, फिरन दास, झालो राम साहू, झब्बू लाल साहू एवं एवं प्रभारी प्राचार्य खेमलाल ठाकुर शिक्षक गण माणिकलाल मिश्रा( मास्टर ट्रेनर) द्वारिका प्रसाद दीवान, एसके नेताम, रजनी बालभारती, पी मेश्राम, सुमन धुरंधर, प्रकाश चंद्र साहू, लोकेश तुरकाने, दुलेश्वरी सोनबेर एवं अनुभाग ईवीएम प्रदर्शन केंद्र से राकेश साहू भूषण जलक्षत्रि, शरद अग्रवाल,रामप्रसाद पैकरा आदि की भी सहभागिता रही ।
रिपोर्टर – नमनश्री वर्मा आरंग