
यूपी। हरदोई जिले से एक बुरी खबर सामने आई है. यहां एक घर में शादी की तैयारियां चल रही थीं. दुल्हन की मां और बुआ शादी में शामिल होने आए मेहमानों की खातिरदारी में जुटी थीं. उन्हें कुछ खिलाने के लिए दोनों रसोई में गईं. वहां जैसे ही उन्होंने गैस को जलाने के लिए माचिस जलाई, वैसे ही एक जोरदार धमाका हुआ. दरअसल, गैस सिलेंडर में लीकेज थी. किसी को भी इस बारे में कोई जानकारी नहीं थी. धमाका हुआ तो आग तेजी से फैलने लगी. ननद और भाभी दोनों जान बचाने के लिए बाहर भागने लगीं. लेकिन उनका पैर सिलेंडर की पाइप में फंस गया और दोनों वहीं गिर पड़ीं. आग इतनी ज्यादा और तेजी से फैली की दोनों ही उसकी चपेट में आ गईं और उनकी जलकर मौत हो गई. मामला कोतवाली देहात इलाके के नीर गांव का है. जानकारी के मुताबिक, कुछ लोगों ने इस दौरान ननद-भाभी को बचाने की कोशिश भी की. लेकिन वे भी आग में बुरी तरह झुलस गए. उन्हें फौरन जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है. (there is bad news)
फेसबुक पर वीडियो को शेयर करते हुए पुलिस ने लिखा है, ‘पेट्रोलिंग कर रहे अधिकारियों को फोन करके किडनैपिंग के बारे में बताया गया था. शिकायतकर्ता ने बताया कि एक अज्ञात पुरुष गाड़ी में घुस गया और उसमें मौजूद 6 महीने के बच्चे के साथ उसे (कार) चलाकर ले गया. कई अन्य अधिकारी भी कार की तलाश में जुट गए थे. फोन आने के एक घंटे के भीतर ही अधिकारियों ने चोरी हुई गाड़ी का पता लगा लिया, और संदिग्ध को हिरासत में ले लिया. हालांकि बच्चा तब कार में नहीं था.’ पुलिस विभाग ने आगे बताया, ‘अधाकारियों ने संदिग्ध से जानकारी जुटाई और इलाके की जांच करने लगे. करीब पांच मिनट बाद अधिकारियों को बच्चा, कार की सीट सहित छोटी खाई में मिला.’ बच्चा घायल नहीं था. उसे उसके माता-पिता को सौंप दिया गया है.’ पुलिस ने ये भी बताया कि संदिग्ध पर बच्चे को किडनैप करने, उसे अकेले में छोड़ने, खतरे में डालने और कार की चोरी करने का आरोप लगा है. (there is bad news)