
छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर जिले से एक दिलदहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां माता-पिता ने अपने ही बच्ची के साथ ऐसी हैवानियत कि उसकी मौत हो गई। इतना ही नहीं मौत होने के बाद दोनों ने मामले को छुपाने के लिए शव को नदी में भी फेक दिया। threw her own daughter’s body in the river
दरअसल, मामला अंबिकापुर का है, जहां नशे में धुत्त पिता ने अपनी ही मासूम बेटी की लात मारकर हत्या कर दी। इस मामले में मासूम की मां की ममता भी शर्मशार हो गई। बच्ची की हत्या को छिपाने के पति का साथ देते हुए बेटी के शव को नदी में फेंका फिर थाने में जाकर अपहरण की झूठी रिपोर्ट भी लिखा दी। threw her own daughter’s body in the river
read more:उपमुख्यमंत्री के घर सीबीआई का छापा, एक साथ 20 ठिकानों पर दबिश, जाने क्या क्या मिले
अपहरण का मामला दर्ज होनें के बाद पुलिस जांच में जुट गई, जिसके बाद खुलासा हुआ कि दोनों पति-पत्नी ने ही घटना को अंजाम दिया है। जिसके बाद कमलेश्वरपुर पुलिस ने आरोपी पति-पत्नी को गिरफ्तार किया। threw her own daughter’s body in the river