CG BREAKING: दहेज की मांग करने वाले आरोपी , पुलिस के हत्थे चढ़ा, जाने पूरा मामला

जिला गरियाबंद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित तुकाराम कांबले के दिशा-निर्देश, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंद्रेश ठाकुर के मार्गदर्शन तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस गरियाबंद पुष्पेन्द्र नायक के पर्यवेक्षण में मामलें की गंभीरता को देखते हुऐ विशेष टीम गठित कर मामला महिला संबंधित होने से आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजने के सम्बंध में निर्देशित किया गया था। ( special team was formed)
read also-नशे के खिलाफ रेल्वे पुलिस की बडी कार्रवाई, गांजा तस्करी करते हुए 2 नशे के सौदागर गिरफ्तार…
इसी कड़ी में थाना फिंगेश्वर की सक्रियता व मामला महिला संबधित होने से मामले की गंभीरता को ध्यान मे रखते हुए आरोपी को 01 दिवस के अंदर पकड़ कर, मामलें में आरोपी साहिल देवार द्वारा पीड़िता को सादी के कुछ समय बाद से ही आए दिन गली गलौच कर मायके से मोटरसायकल लेने के लिए पैसा मांगने बोलते रहता था प्रार्थीया द्वारा मना करने पर प्रार्थिया के पति साहिल देवार द्वारा जान से मारने की धमकी देते हुए दूसरा सादी करूंगा कहकर प्रार्थिया के साथ मारपीट करते रहता है तथा प्रार्थिया को शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करता है, दिनांक 12,10,2022 के सुबह करीबन 08:00 बजे प्रार्थिया के साथ मारपीट कर दूसरा सादी करूंगा बोलकर प्रार्थिया को छोड़कर निकला है
read also-Viral Video : आपस में बाल खींच- खींचकर लड़ाई कर रही महिलाएं, पकड़कर सड़क पर पटका

जिसे प्रार्थिया के माता पिता द्वारा समझाने के बाद भी नही मान रहा है की प्रार्थिया को शारीरिक और मानसिक रूप से दहेज के लिए प्रताड़ित करने की रिपोर्ट पर थाना फिंगेश्वर में अपराध क्रमांक 314/22 धारा 294, 506, 498(ए) भादवि कायम किया जाकर मामला महिला संबंधित व प्रकरण की संवेदनशीलता को देखते हुए त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी साहिल देवार पिता मुकद्दर देवार साकिन फिंगेश्वर द्वारा अपराध स्वीकार करने पर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर मामला घरेलू हिंसा का होने से ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा गया ( special team was formed)
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी उप निरीक्षक नवीन राजपूत, सउनि. हिमांचल सिंह ध्रुव, आरक्षक कृतेश प्रजापति, मनोज निषाद, महिला आरक्षक कामिनी साहू की सराहनीय भूमिका रही।गिरफ्तार आरोपी 1. साहिल देवार पिता मुकद्दर देवार उम्र 21 वर्ष साकिन वार्ड 06 देवारपारा फिंगेश्वर थाना फिंगेश्वर जिला गरियाबंद छ.ग.
- Ganesh Chaturthi 2025: जानें पूजा विधि, शुभ मुहूर्त और गणेश स्थापना की सही प्रक्रिया
- चुनाव आयोग ने विपक्ष के आरोपों को किया खारिज, कहा– ‘संविधान के रक्षक हैं, सभी दल हमारे लिए समान
- Dog Bite News: बरसात में चिड़चिड़े हो रहे आवारा कुत्ते, दो दिन में बिलासपुर में 50 लोगों को काटा, वैक्सीन स्टॉक पर भी संकट
- Raipur Tomar Brothers: रायपुर पुलिस को बड़ी सफलता ,सूदखोर तोमर बंधुओं की संपत्ति होगी कुर्क, कोर्ट ने स्वीकार की पुलिस की याचिक
- महादेव घाट हादसा: नशे में धुत चालक की हाईवा नदी में गिरी, बड़ा हादसा टला…