
छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में फिर से एक बड़ी चोरी की वारदात सामने आई है। अज्ञात चोरों ने भिलाई नगर निगम में पदस्थ दो सब इंजीनियरों के घर में लाखों की चोरी की है। सुपेला पुलिस के मुताबिक उनके घर से लाखों रुपए के सोने-चांदी के जेवरात और नगदी चोरी हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
See Also: CG NEWS: राजधानी में आज से 4 मार्च तक राज्य स्तरीय महिला मड़ई की शुरुआत
सुपेला थाना प्रभारी दुर्गेश शर्मा ने बताया कि 77 एमएलजी फिल्टर प्लांट में पदस्थ नगर इंजीनियर सन्नी जांभुकर निगम के स्टाफ क्वार्टर में रहता था। उसने शिकायत दर्ज कराई है कि उसके घर में उनकी पत्नी रीमा जांभुलकर और लड़का रहते हैं। 24 फरवरी की सुबह 9.30 बजे वे घर में ताला लगाकर अपने घर चरोदा गए थे। अगले दिन शाम 6 बजे जब वो वापस भिलाई आए तो देखा कि घर के अंदर का सारा सामान बिखरा हुआ था।
चोर दीवार फांदकर घर के अंदर दाखिल हुए थे। सामने के दरवाजा का कुंडा टूटा हुआ था। उसने वहां आलमारी का लॉकर तोड़कर उसमें रखे दो सोने के कंगन, एक सोने का कड़ा, एक सोने का हार, एक सोने का नेकलेस, एक सोने का मंगलसूत्र, चार सोने की अंगुठी, दो सोने की चेन, पच जोड़ी सोने का नथ और नगदी रकम सहित 10 लाख से अधिक की चोरी कर ले गए।
77 एमएलजी फिल्टर प्लांट नगर निगम स्टाफ क्वार्टर में रहने वाले इंजीनियर रेवती रमन शर्मा ने भी अपने घर में बड़ी चोरी की शिकायत दर्ज कराई है। उसने बताया कि वो नगर पालिका कुम्हारी में उप अभियंता के पद पर पदस्थ है। 18 फरवरी की सुबह 10.30 बजे वो अपने परिवार के साथ घर में ताला लगाकर अपने गृहग्राम कवर्धा बहन की शादी में गए थे। 25 फरवरी की शाम 6.17 बजे घर में काम करने वाली बाई ने फोन कर बताया कि घर के सामने का ताला टूटा हुआ है। वे घर लौटे तो देखा कि सामने के दरवाजा का ताला टूटा हुआ था। आलमारी का लॉकर का ताला टूटा हुआ था। बिस्तर के नीचे छिपा करके रखे 15 लाख रुपए नगद गायब थे।
चोरी की वारदात के बाद सुपेला टीआई दुर्गेश शर्मा व स्टाफ घटनास्थल पर पहुंचे। बारीकी से जांच की गई। वहां लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला गया। उसमें एक आरोपी का फुटेज कैमरे में कैद हो गया है। हुलिए के आधार पर पुलिस उनका पता कर रही है। पिछले कुछ समय में चोरों ने चोरी के तरीकों में बदलाव किया है। पहले चोर बंद पड़े मकानों में चोरी किया करते थे अब चोरों के हौंसले इस कदर बुलंद हो गए है कि वह उन घरों में भी चोरी करते है जिस घर में लोग रह रहे है। चोर इन घरों की भी रेकी करते हैं और उन कमरों को भी निशाना बनाते है जो खाली पड़े है।
चोरों की रेकी कराने में आपके मकान के आसपास पान, चाय की दुकान करने वाले, , माली, नौकर, ड्राइवर, कबाड़ी, भीख मागने वाले और काम वाले भी शामिल हो सकते है।चोरी की घटना को अंजाम देने से पहले चोर गहनता से रेकी करते है आसपास के माहौल को देखते है इसके बाद ही घटना को अंजाम देते है। घर के फर्श पर जमी धूल, आंगन में पड़े पुराने अखबार, कमरों की बंद पड़ी लाइटें, टेलीफोन का न उठना, गेट पर बाहर की तरफ से ताला लगा होना, गाड़ी या अन्य वाहन पर धूल जमी होना। आप आइए जानते हैं कि कैसे रोकी जा सकती है चोरी की घटना.
. जितने दिन के लिए बाहर जाना है उतने दिन के लिए अखबार बंद करा दें
. टेलीफोन का रिसीवर उठाकर रख दें ताकि किसी का फोन आए तो नंबर व्यस्त रहे
. बाहर जाते समय ताला हमेशा भीतर की तरफ से लगाए और हो सके तो इंटर लॉकिंग का इस्तेमाल करे
. कीमती सामान व ज्वेलरी घर में न रखकर बैंक के लॉकर में रखें
. हो सके तो बाहर जाते समय एक ऐसे कमरे की बत्ती जरूर जला दें जिससे घर के बाहर रोशनी दिखाई दे और किसी को शक न हो कि आप घर से बाहर है.
. घर मे काम करने वालो को अपने बाहर जाने की योजना के बारे में न बताएं
. नौकर, ड्राइवर व अन्य कर्मचारियों का पुलिस से सत्यापन जरूर कराएं
. बाहर जाने से पहले पड़ोसियों को जानकारी जरूर दे और पड़ोसियों से तालमेल बनाए
. अगर घर में है तो उस कमरे की बलती अवश्य जला दें जिसमें कीमती समान रखा है बत्ती जली देखकर चोर घर में प्रवेश नही करेंगे.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत कुमार का कहना है कि पुलिस चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए हर तरह से तैयार है। उन्होंने कहा अगर कोई घर अकेला छोड़कर बाहर जा रहा है तो इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी जा सकती है। पुलिस गश्त के दौरान मकान का ख्याल रखेगी। सावधानी मे ही सुरक्षा है.
खबरें और भी…
- पहलगाम आतंकी हमला: 48 घंटे के भीतर पाकिस्तानियों को छोड़ना होगा भारत, रद्द हुआ पाकिस्तानियों का वीजा, पढ़े पूरी खबर…
- CG News: नाबालिग कबड्डी खिलाड़ी ने इंस्टाग्राम पर लाइव आकर फांसी लगाई, पुलिस जांच में जुटी
- Chhattisgarh NAN Scam: पूर्व IAS अनिल टुटेजा और आलोक शुक्ला पर CBI ने दर्ज की FIR, घरों पर छापेमारी
- Kondagaon News: भाजपा नेता की गाड़ी से टक्कर, कांग्रेस नेता की मौत – पुलिस पर FIR न लिखने का आरोप
- CG Board Result 2025: 10 मई तक आ सकता है CGBSE 10वीं-12वीं का रिजल्ट, 5.71 लाख छात्रों को इंतजार…