
ब्रेकिंग न्यूज़ : थाना सिविल लाइन अंतर्गत ब्लू स्काई कैफ़े में छुप छुप कर कुछ युवाओं के पहुँचने की सूचना पुलिस चेकिंग पोईँट में मिली इस आधार पर ब्लू स्काई कैफ़े में पुलिस की टीम के द्वारा रेड की कार्रवाई की गई जहाँ से 28 युवा हुक्का पीते हुए पकड़े गए जिन पर ipc धारा 269 ,270 साथ ही कोटपा एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है