Bus and trolley Accident: खुशियों के बीच फैला मातम का सैलाब, बस और ट्रॉली में टक्कर, 15 की मौत
मध्य प्रदेश के रीवा में सुहागी हिल्स के पास बस और ट्रॉली की टक्कर में 15 की मौत और 40 घायल हुए हैं। बस हैदराबाद से गोरखपुर (Hyderabad to Gorakhpur) जा रही थी। बस में सवार सभी लोग उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं.
रीवा पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन ने बताया कि, इस घटना में 15 लोगों की मृत्यु हुई हैं। बाकी घायलों की स्थिति ठीक है और उनका इलाज जारी है। मामले में जांच जारी है.(Bus and trolley Accident)
ये भी पढ़ें: BIG BREAKING: चार साल की मासूम के साथ टीचर ने स्कूल में किया ऐसा काम, खुलासा होने पर दंग रह जायगे आप
CM आदित्यनाथ ने जताया दुख
घटना के बाद, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, मध्य प्रदेश के रीवा में सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुःखद है।प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान व घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं.
CM शिवराज सिंह चौहान से घायलों के उपचार व UP निवासी दिवंगतों के पार्थिव शरीर को प्रदेश तक पहुंचाने हेतु वार्ता हुई। प्रदेश निवासी दिवंगतों के परिजनों को 02 लाख व गंभीर घायलों को 50,000 सहायता राशि प्रदान करने हेतु निर्देश दिए हैं.(Bus and trolley Accident)