
नई दिल्ली: अक्सर लोग कहते हैं कि ऊपर वाला सब देख रहा होता है, उसकी नजरों से कुछ भी नहीं छिपता. फिर चाहे वो किसी इंसान पर हुआ अत्याचार हो या जानवर (Animals) के साथ हुई बदसलूकी. सबका हिसाब देर-सवेर किसी न किसी ढंग से हो ही जाता है.
इसलिए आपने वो कहावत तो जरूर सुनी होगी कि जैसी करनी, वैसी भरनी. इस कहावत को सही साबित करने वाला एक वीडियो (Video) इन दिनों फिर से सोशल मीडिया (Social Media) पर तेजी से वायरल (Viral) हो रहा है.
सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे इस वीडियो (Video) को देख आप समझ जाएंगे कि हमारे कर्म का फल ऊपर वाला जरूर देता है. वीडियो में एक स्ट्रीट डॉग (Stery Dog) को लात मारना एक शख्स को भारी पड़ गया.
यह पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी (CCTV) कैमरे में कैद हो गई. वीडियो में आप देख सकते हैं कि सड़क किनारे एक कुत्ता बड़ी शांती से खड़ा था, अचानक सामने से एक शख्स आता है और कुत्ते को लात मारने की कोशिश करता है, लेकिन तभी वह अपना नियंत्रण खो बैठता है और कमर के बल जमीन पर जोर से गिरता है.