42 मंजिल इमारत में लगी भीषण आग, दूर-दूर तक दिखाई दी आग की लपटें, बचाव कार्य जारी

Fire Broke out in Building: चीन के दक्षिणी प्रांत हुनान की राजधानी चांग्शा में शुक्रवार दोपहर को एक इमारत में भीषण आग लग गई। घटनास्थल पर बचाव कार्य जारी है। जानकारी के मुताबिक अभी किसी भी जान माल की हानि बता पाना मुश्किल है। स्टेट ब्रोडकास्ट सीसीटीवी के मुताबिक घटनास्थल से घना धुआं निकल रहा है जिससे कई दर्जन मंजिले बुरी तरह जल रही है। इसी के साथ बताया गया कि फायर फाइटर्स ने आग बुझाने और घटनास्थल पर बचाव कार्य शुरू कर दिया है।
READ ALSO-फिर एक नाबालिग हुई दरिंदगी का शिकार, होटल में गैंगरेप के बाद, बेहोश मिली किडनैप हुई लड़की
बिल्डिंग में था टेलीकॉम कंपनी का ऑफिस
Fire Broke out in Building: रिपोर्ट में कहा गया कि आग ने एक ऊंची इमारत को जलाकर राख कर दिया है इस बिल्डिंग में राज्य के स्वामित्व वाली दूरसंचार कंपनी चाइन टेलीकॉम का कार्यालय भी था। सीसीटीवी द्वारा जारी एक तस्वीर में शहर के एक निर्मित क्षेत्र में इमारत के बीच से आग की लपटे दिखाई दे रही है और काला धुआं आसमान में उठता दिखाई दे रहा है।
एक करोड़ है चांन्या शहर की आबादी
Fire Broke out in Building: हुनान के दमकल विभाग ने कहा कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि 42 मंजिला इमारत की बाहरी दीवार में आग लग गई है इसी के साथ बताया कि वर्तमान में आग बुझा दी गई है और कोई हताहत नहीं हुआ है। बता दें कि हुनान प्रांत की राजधानी चांग्शा की आबादी करीब एक करोड़ है।
36 दमकल और 280 फायर फाइटर्स
Fire Broke out in Building: मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आग पर पूरी तरह से काबू पाने के लिए 36 दमकल ट्रक और 280 दमकलकर्मी घटनास्थल पर तैनात किए गए हैं। एक स्थानीय समाचार आउटलेट द्वारा सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में यह भी दिखाई दिया कि टॉवर के बाहर का हिस्सा पूरी तरह से काला हो चुका है।
READ ALSO-सावधान! अगले 48 घंटे भारी बारिश की चेतावनी,मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट…