
अरब सागर में उठे चक्रवात बिपरजॉय की स्थिति लगातार भयानक होती जा रही है। चक्रवात धीरे-धीरे भयानक तूफ़ान में तब्दील हो रहा है। यह पहले पाकिस्तान के तट की ओर जा रहा था, लेकिन इसने अब अपना रास्ता बदल लिया है। बिपरजॉय चक्रवात अब उत्तर-उत्तर-पूर्व दिशा में बढ़ता हुआ दिख रहा है। मौसम विज्ञान विभाग ने बताया कि 15 जून को यह उत्तरी गुजरात तट से टकरा सकता है। (high level meeting)
वहीँ अब इस चक्रवात को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी एक बड़ी बैठक करेंगे वाले हैं। पीएम इस बैठक में स्थिति का जायजा लेंगे हुए इससे निपटने के लिए तैयारियों की समीक्षा करेंगे। मौसम विभाग के मुताबिक, बिपरजॉय जो पहले से ही “बेहद गंभीर चक्रवाती तूफान” के रूप में तब्दील हो चुका है, रविवार की शाम मुंबई से लगभग 540 किमी पश्चिम में स्थित था।
यह ताकत के हिसाब से दूसरी सबसे ऊंची श्रेणी का तूफान है। पहले उम्मीद जताई गई थी कि प्रचंड चक्रवाती तूफान ‘बिपरजॉय’पाकिस्तान के कराची के आसपास टकराएगा। अब रास्ता बदलने से यह गुजरात के कच्छ जिले और पाकिस्तान के कराची तट के बीच 15 जून को टकरा सकता है। इसे लेकर सरकार ने कई जगह NDRF और SDRF को तैनात कर दिया है और आश्रम केंद्र स्थापित किया जा रहा है (high level meeting)