
प्रतापपुर – युवा कांग्रेस विधानसभा प्रभारी ने स्थानीय रेस्ट हाउस में विधानसभा अध्यक्ष रामदेव जगते विधानसभा उपाध्यक्ष मयंक जायसवाल व अन्य कार्यकर्ताओं के साथ बैठक बैठक लेकर विधानसभा के सभी युवा नेताओं ब्लाक संगठन प्रभारियों और कार्यकर्ताओं को रिचार्ज किया। जगत लाल आयाम ने कहा कि संगठन ही सरकार की बुनियाद है। हमें प्रदेश संगठन के निर्देश और लक्ष्य को तनमन से पालन करना है। बैठक में जिले के सभी 2, ब्लाक और तीन नगर पंचायत के युवा नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे।
युवा संगठन प्रभारी जगत लाल आयाम ने सभी नगर पंचायत ग्राम पंचायत के युवा नेताओं और पदाधिकारियों के साथ बैठक में संवाद किया। आयाम ने कहा कि प्रदेश के संगठन मुखिया मोहन मरकाम और पूर्णचन्द पाढ़ी का आदेश का हमें तन मन से पूरा करना है। प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने युवाओं को प्रदेश में ढाई लाख से अधिक युवाओं को पार्टी से जोड़ने का लक्ष्य दिया है। हमें अच्छी तरह से पता है कि यदि युवाओं ने ठान लिया तो यह लक्ष्य भी बहुत छोटा हो जाएगा।
जगत लाल आयाम ने सभी युवा ब्लाक कांग्रेस नेताओं को रिचार्च किया। उन्होने बताया कि प्रतापपुर विधानसभा को संगठन प्रमुख ने दस हजार सदस्य बनाने का टारगेट दिया गया है। हमें मिलकर टारगेट को बौना साबित करना है। पूरा विश्वास है कि हमारे युवा साथी लक्ष्य से अधिक सदस्य बनाकर जिला संगठन का नाम रोशन करेंगे।
प्रतापपुर विधानसभा ताबड़तोड़ बैठक ब्लाक प्रमुखों को सदस्यता अभियान को लेकर जरूरी दिशा निर्देश दिया। उन्होने सभी ब्लाक प्रमुखों को बताया कि युवा कांग्रेस प्रदेश सह प्रभारी एकता ठाकुर, प्रदेश अध्यक्ष पूर्णचन्द्र पाढ़ी प्रतापपुर विधानसभा मे दौरे पर होंगे। और हम उन्हें 10,000 वाली सदस्यता सूची भी सौपेंगे।