Breaking: छत्तीसगढ़ बंद के दौरान बेमेतरा में प्रदर्शनकारियों ने एक घर में लगा दी आग,घर में रखा सिलेंडर ब्लास्ट, जलकर राख हो गया मकान

बेमेतरा। विश्व हिंदू परिषद के छत्तीसगढ़ बंद के दौरान बेमेतरा जिले के चचानमेटा गांव में प्रदर्शनकारियों ने एक घर में आग लगा दी। कुछ ही मिनटों में आग की लपटें पूरे मकान में फैल गई। वहीं घर में रखा सिलेंडर भी फट गया। घर में आग लगने की खबर मिलते ही फायरब्रिगेड की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई और आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही है। इधर, आइजी आनंद छाबड़ा मौके पर मौजूद हैं और घटनास्थल पर बड़ी संख्या में सुरक्षा बलों को तैनात कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में दिखा बंद का असर,सड़क पर उतरे विश्व हिंदू परिषद के लोग…देखिए वीडियो
बतादें कि दो दिन पहले शनिवार को बेमेतरा के बिरनगांव में दो स्कूली बच्चों के विवाद में हिंसा भड़क गई थी। मामूली झगड़े में हिंदू और मुस्लिम समुदाय आमने-सामने आ गए थे। दोनों पक्षों में खूनी संघर्ष हुआ। इस दौरान एक हिंदू युवक की हत्या कर दी गई थी। घटना में एक दर्जन लोग घायल हुए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार दोपहर 12 बजे दो स्कूली छात्र बीच सड़क पर साइकिल चला रहे थे। तभी एक ने दूसरे को कट मार दिया। इससे विवाद की स्थिति बनी। इसी बीच मुस्लिम समु
दाय के कुछ अन्य लोग वहां पहुंच गए। एक युवक ने हिंदू छात्र के हाथ में बोतल फोड़ दी जिससे उसका हाथ फ्रेक्चर हो गया। सूचना गांव पहुंची तो इस मामूली विवाद ने सांप्रदायिक रंग ले लिया तथा हिंदू व मुस्लिम समुदाय आमने सामने आ गए।
यह भी पढ़ें: Weather Update: छत्तीसगढ़ के इन जिलों में आज छाए बादल, होगी बारिश…अलर्ट जारी
दोनों ओर से लाठी डंडे व पत्थर चलने लगे। इसी बीच कुछ मुस्लिम युवक एक हिंदू युवक भुनेश्वर साहू पिता ईश्वर साहू के घर में घुस गए और तलवार मारकर उसकी हत्या कर दी।
खबरें और भी…
- Chhattisgarh: दर्दनाक आतंकी हमले को पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पहलगाम आतंकी हमले को झीरम कांड से जोड़ा, बोले यहाँ भी…
- J&K फ्लाइट 3 घंटे लेट श्रीनगर एयरपोर्ट पर फंसे पर्यटक, यात्रियों ने लगाया बड़ा आरोप…
- पहलगाम आतंकी हमला: 48 घंटे के भीतर पाकिस्तानियों को छोड़ना होगा भारत, रद्द हुआ पाकिस्तानियों का वीजा, पढ़े पूरी खबर…
- CG News: नाबालिग कबड्डी खिलाड़ी ने इंस्टाग्राम पर लाइव आकर फांसी लगाई, पुलिस जांच में जुटी
- Chhattisgarh NAN Scam: पूर्व IAS अनिल टुटेजा और आलोक शुक्ला पर CBI ने दर्ज की FIR, घरों पर छापेमारी