गरियाबंद
गरियाबंद हरेली महोत्सव एवं छत्तीसगढ़िया ओलिंपिक उद्घाटन कार्यक्रम में पहुंचेंगे डॉ शिव कुमार डहरिया

गरियाबंद*:- हरेली तिहार छत्तीसगढ़ का सबसे पहला त्यौहार है, जो लोगों को छत्तीसगढ़ की संस्कृति और आस्था से परिचित कराता है। यह किसानों द्वारा अच्छी फसल की कामना के लिए मनाया जाने वाला पारंपरिक त्यौहार है। इस वर्ष 17 जुलाई को हरेली तिहार मनाया जायेगा। हरेली तिहार को पारंपरिक रूप से मनाने के लिए जिले में विशेष पहल की गई है।
वहीं हरेली महोत्सव एवं छत्तीसगढ़िया ओलंपिक उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नगरी प्रशासन विकास एवं श्रम विभाग मंत्री डॉ शिव कुमार डहरिया सर्किट हाउस गरियाबंद आगमन दिनांक 16/07/2023 को रात्रि 9 बजे पहुंच कर विश्राम करेंगे। तो वहीं दिनांक 17/07/2023 को सुबह 9 बजे हरेली महोत्सव एवं छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल का उद्घाटन डॉ शिव कुमार डहरिया करेंगे।