
रायपुर: भाजपा ने अब तक सिर्फ 21 उम्मीदवारों की एक ही लिस्ट जारी की है। विधानसभा चुनाव के लिए यह लिस्ट छत्तीसगढ़ भाजपा इकाई ने अगस्त के मध्य में जारी की थी। वही बीजेपी की दूसरे लिस्ट भी कभी भी जारी की जा सकती है।
लेकिन भाजपा की अधिकृत दूसरी सूची सामने आ पाती इससे पहले ही सोशल मीडिया पर एक वायरल लिस्ट तैरने लगी। लिस्ट में सभी शेष विधानसभाओं के लिए उम्मीदवारों के नाम भी सामने रखा दिए गए। इस लिस्ट में धरसींवा विधानसभा से छत्तीसगढ़िया कलाकार अनुज शर्मा को टिकट दिए जाने की बात कही गई है।
यह सूची जैसे ही धरसींवा के भाजपा कार्यकर्ताओं के हाथ लगी उनका गुस्सा फूट पड़ा। वे अपनी शिकायत दर्ज कराने सीधे भाजपा के प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर पहुँच गए। नाराज कार्यकर्ताओं का आरोप है कि पार्टी ने अनुज शर्मा के तौर पर बाहरी नेता को अपना उम्मीदवार बनाया है जबकि उनकी मांग किसी स्थानीय नेता को टिकट देने की है।
इस दौरान वे लगातार नारेबाजी भी कर रहे है। हालाँकि जिस लिस्ट को लेकर यह पूरा विरोध सामने आया है वह पार्टी की ओर से जारी नहीं की गई है। ऐसे में अब भाजपा के बड़े नेता किस तरह कार्यकर्ताओं की नाराजगी दूर कर पाते है यह देखना दिलचस्प होगा।