CG TET RESULT : इंतजार अब ख़तम, जारी हुआ TET का रिजल्ट, यहां जाने कैसे देखें रिजल्ट…

CG TET RESULT : शिक्षक पात्रता परीक्षा याने की CG TET के अभ्यर्थियों का इंतजार अब ख़तम हुआ. दिवाली से ठीक पहले अब रिजल्ट की घोषण हो चुकी है. बता दें की छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने TET का रिजल्ट जारी कर दिया है.(CG TET RESULT RELEASED)
Read More : Bus and trolley Accident: खुशियों के बीच फैला मातम का सैलाब, बस और ट्रॉली में टक्कर, 15 की मौत
ऐसे चेक करें रिजल्ट ?
रिजल्ट देखने के लिए आप vyapam.cgstate.gov.in वेबसाइट पर जा सकते हैं. परीक्षा परिणाम में पात्र एवं अपात्र दर्शाया गया है. परीक्षार्थी अपना रोल नंबर डालकर वेबसाइट से परीक्षा परिणाम देख सकते हैं. छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल नियंत्रक ने बताया, छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल ने टीईटी की परीक्षा आयोजित की थी. 18 सितंबर को दो पालियों में यह परीक्षा आयोजित की गई थी. इसका परिणाम जारी कर दिया गया है.(CG TET RESULT RELEASED)