
जबलपुर – मध्यप्रदेश के संभाग जबलपुर में हत्या के मामले लगातार सामने आ रहे है। जबलपुर की बरगी तहसील के संजीवनी नगर थाना में एक युवक का शव कुंए में मिलने से सनसनी फैल गई है। आरोपी ने सबसे पहले हत्या की और युवक के शव को एक्टिवा से बांधकर लाल बेल्डिंग के पास वाले बैंक के पीछे कुंए में फेंक दिया। वहीं रविवार की दोपहर कुंए में लाश मिलने से पुलिस मौके पर पहुंची और कुंए से शव को बाहर निकाला। वहीं जांच में सामने आया है कि मृतक किसी महिला से बहुत समय तक लगातार बात कर रहा था हालांकि पुलिस जांच कर रही है। वहीं पुलिस ने शव का पीएम कराते हुए परिजनों को शव सौंप दिया गया है. (dead body found in well)
read more– लॉकडाउन का ऐलान, स्कूल-कॉलेज बाजार सब रहेंगे बंद, कोरोना संक्रमण के चलते लिया गया फैसला
तीन अगस्त को मेडिकल जाने के लिए घर से निकला
वहीं मृतक के भाई ने बताया कि मृतक बेल्डिंग का काम करता था। वह तीन अगस्त को घर से मेडिकल जाने के लिए निकला था। इसके बाद वह वापस नहीं लौटा जिसके बाद पुलिस में युवक के लापता होने की शिकायत भी दर्ज करायी गई थी। मृतक के तीन बच्चे है। मृतक की मौत के बाद पूरे परिवार में मातम की स्थिति है.
read more–छत्तीसगढ़ में दो नाबालिग छात्राओं के साथ छेड़छाड़ कर रहा था प्रधानाचार्य,अब आरोपी गिरफ्तार
कैसे की गई हत्या
मिली जानकारी के अनुसार अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि मृतक की हत्या कर लाश कुंए में फेंकी गई या जिंदा उसको एक्टिवा में बांधकर कुंए में फेंका गया है। वहीं सीएसपी ने बताया है कि ऐसी आशंका लग नही है कि हत्या के बाद साक्ष्य छुपाने के उद्देश्य से आरोपियों ने लाश को कुंए में फेंका होगा। शव कुंए में न दिखे इसलिए उसे एक्टिवा में बांधकर कुंए में फेंका गया है. (dead body found in well)