छत्तीसगढ़पॉलिटिक्स

पूर्व मंत्रियो को शासकीय बंगले खाली करने का निर्देश, जाने कौन मंत्री कहा…

रायपुर: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय फिलहाल रायपुर शहर के सिविल लाइन स्थित सीएम हाउस में ही रहेंगे. यह बंगला खाली होने के बाद वे जल्द ही यहां शिफ्ट हो सकते हैं. वहीं, विधायक व पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को अब सिविल लाइन में छत्तीसगढ़ क्लब के पास स्थित शासकीय आवास क्रमांक ई-1 आवंटित किया गया है. यह बंगला खाली था. जबकि विधानसभा अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह को शंकरनगर स्थित शासकीय आवास ए-1 (स्पीकर हाउस) आवंटित कर दिया गया है.

उप उपमुख्यमंत्रियों समेत सभी मंत्रियों को रायपुर शहर में मिला पसंद का बंगला
नेता प्रतिपक्ष व मंत्रियों के कुल 14 बंगलों में से 10 बंगले जनवरी व 4 बंगले फरवरी तक बन जाएंगे. वहीं, आला अफसरों के कुल 78 बंगलों में से 50 बंगले जनवरी व 28 बंगले फरवरी तक तैयार होंगे.

  • नेता प्रति पक्ष व पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरण दास महंत को सिविल लाइन में गांधी उद्यान के पीछे स्थित आवास क्रमांक ई-1 आवंटित किया गया है.
  • इसी तरह गृह, जेल, पंचायत व ग्रामीण विकास, तकनीकी शिक्षा, रोजगार, विज्ञान व प्रौद्योगिकी विभाग की जिम्मेदारी संभाल रहे उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा को सिविल लाइन रायपुर स्थित आवास क्रमांक सी-3 आवंटित किया गया है. यह बंगला पहले पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू को आवंटित किया गया था.
  • लोक निर्माण, पीएचई, विधि विधायी कार्य व नगरीय प्रशासन विभाग का दायित्व संभाल रहे उप मुख्यमंत्री अरुण साव को सिविल लाइन स्थित डी-8 आवंटित किया गया है. यहां पहले पूर्व उप मुख्य मंत्री टीएस सिंहदेव रहते थे.
  • इसी तरह स्कूल शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल को शंकर नगर स्थित पुराना कमिश्नर बंगला दिया गया है, जहां वे पहले से ही निवासरत हैं.
  • आदिमजाति विकास मंत्री रामविचार नेताम को सिविल लाइन स्थित शासकीय आवास क्रमांक सी-5 अलॉट किया गया है, जहां पहले कवासी लखमा रहते थे.
  • खाद्य मंत्री दयालदास बघेल को जेल रोड में वन कॉलेनी स्थित पुराना वन संरक्षक बंगला बी-5/5 (धरोहर) अलॉट किया गया है, यहां पहले रूद्र गुरू रहते थे.
  • वन मंत्री केदार कश्यप को फॉरेस्ट कॉलोनी राजातालाब रायपुर स्थित सी-3 व सी-4 आवंटित किया गया है. यहां पहले पूर्व मंत्री अनिला भेड़िया रहती थी.
  • वाणिज्य व उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन को शंकरनगर सी-4 अलॉट किया गया है यहां पहले पूर्व मंत्री रविंद्र चौबे रहते थे.
  • स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल को शंकर नगर स्थित सी-2 अलॉट किया गया है. यहां पहले पूर्व मंत्री शिव कुमार डहरिया रहा करते थे.
  • वित्त मंत्री ओपी चौधरी को शंकर नगर स्थित डी 5/9 अलॉट किया गया है. यहां पहले पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल रहा करते थे.
  • महिला व बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े को शंकर नगर स्थित डी 7 व डी-8 अलॉट किया गया है. यहां पहले पूर्व मंत्री प्रेम साय सिंह टेकाम रहते थे.
  • राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा को शंकर नगर स्थित बी-5/10 अलॉट किया गया है. यहां पहले पूर्व मंत्री मोहम्मद अकबर रहा करते थे.

पूर्व मंत्रियों व पूर्व विधायकों को बंगले खाली करने नोटिस
पूर्व मंत्रियों को उनको आवंटित शासकीय आवास को खाली करने के लिए नोटिस जारी किया गया है. 7 दिनों के भीतर शासकीय आवास खाली करने का प्रावधान है. हालांकि इसके बावजूद कुछ पूर्व मंत्रियों व विधायकों द्वारा अभी भी शासकीय आवास खाली नहीं किया गया है, उन्हें जल्द आवास खाली करने कहा गया है, ताकि वहां नए मंत्री शिफ्ट हो सके.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button