BREAKING : पार्टी बदलाव को लेकर टी एस सिंह देव का बड़ा बयान हाईकमान इस दिन लेंगे फैसला, शराब बंदी को लेकर भी कही ये बात

रायपुर :- Bjp में नहीं जाऊंगा सिंहदेव…कांग्रेस के बाहर सोचना मेरे लिए इम्पॉसिबल है.. वैचारिक रूप से मेरे कदम कदम पर मतभेद रहे हैं ऐसे में वह जा कर विधायक बनना असंभव है..घोषणा पत्र को लेकर कहा..
चुनाव जीतने के बाद हम चार लोगों को दिल्ली बुलाया गया, एक संभावना के तौर पर यह कहा गया हाईकमान के द्वरा की यह चेंज हो सकता है…ढाई साल वाली बात को लेकर कहा कि ये तो अब पूरा हो गया..लेकिन अब ज्यादा देर नहीं है बहुत जल्द हाईकमान यह फैसला लेने वाली है…….
कितने लोगों को हमने देखा की आये और चले गए..इतिहास गवाह है.. आज कांग्रेस के पास 50 सांसद हैं किसी दिन bjp के पास 2 सांसद हुआ करते थे…कांग्रेस के बाहर में सोच ही नही सकता.. bjp में जाऊंगा तो मुख्यमंत्री तो बन नही सकता…आम आदमी पार्टी को लेकर कहा..आज एक विकल्प के रूप में छत्तीसगढ़ में स्वीकार करना आम आदमी पार्टी को स्वीकार्य करना मुश्किल है..
पंजाब की स्थिति को लेकर कहा , वहां एक विकल्प के रूप थी.. लेकिन एक बड़ी जीत दर्ज ‘आप’ ने की है..लोगों ने एकतरफा विकल्प आम आदमी पार्टी को अपनाया है..छत्तीसगढ़ में कांग्रेस और बीजेपी ही बड़ी पार्टी है और इसी के बीच मुकाबला रहेगा : सिंहदेव…मैं पांच पीढ़ी वाला होता कांग्रेसी हूं..सोनिया और राहुल जी से मेरी बात चीत होती रहती है..
GST कॉउंसिल को लेकर : मैं छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करता हूँ.. के राज्यों के मंत्रियों और अधिकारी लेवल पर बात होती है…यह बहुत से पास होती है.. जबकि 60 प्रतिशत इसमें हां की आवश्यकता होती है तभी GST कॉउंसिल में पास हो पाती है..
धरने को लेकर : धरने और आंदोलन और बढ़ेंगे.. जैसे जैसे चुनाव आते हैं यह धरना बढ़ता ही जाता है, अभी तो काफी कम है, अभी और बढ़ेंगे : सिंहदेव