छत्तीसगढ़बड़ी खबर

Raipur: दिव्यांग प्रकाश को मिली उच्च शिक्षा के लिए आर्थिक मदद…

रिपोर्टर - नमनश्री वर्मा आरंग

आरंग: गुरुवार को दिव्यांग दृष्टि बाधित प्रकाश खेलवार को विकासखंड स्त्रोत समन्वयक मतिलि नंदन वर्मा एवं संकुल समन्वयक गणो के सम्मिलित प्रयास से उच्च शिक्षा स्पेशल b.Ed के लिए 15500 की राशि के साथ मदद की गई ज्ञात होगी प्रकाश खेलवार की दिल्ली तमन्ना थी कि वह b.Ed करें इस अवसर पर बीआरसी में वर्मा ने कहा कि जब कोई दिव्यांग जब कोई दिव्यांग उच्च शिक्षा के लिए कदम बढ़ाता है.

तो उन्हें आंतरिक खुशी होती है साथ ही सीएससी हरीश दीवान ने कहा कि प्रकाश भले ही दृष्टि बाधित है पर उसके सपनों की उड़ान में हम सब शामिल हैं इस अवसर पर आर्थिक सहयोगी जितेंद्र शुक्ला, सुरेंद्र सिंह चंद्रसेन, सुनील पटेल ओमकार वर्मा,लकेश्वर ध्रुव, नरेंद्र ठाकुर होरीलाल पटेल सुदर्शन दास यू राम साहू प्रहलाद शर्मा ताराचंद साहू विजय देवांगन कुसुम लता कुर्रे भरथरी वर्मा हरेंद्र साहू राजू लाल मिरी दिनेश चक्रधारी किशोर कोटराने अनिल चतुर्वेदी पोखन साहू गणेश साहू आदि की सहभागिता रही इस अवसर पर लोकेश साहू,श्रवण साहू उषा नेताम अरविंद पटेल , मोना साहू कार्यलयीन स्टाप उपस्थित थे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button