
कोंडागांव: कोंडागांव पुलिस ने लाखों का जुआ खिलाने वाले 30 जुआरी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने जुआरियों के कब्जे से 1 लाख 74 हज़ार रुपए नकद जब्त किया है। पुलिस ने मामलें में खुलासा करते हुए बताया कि पुलिस ने विशेष अभियान चलाया था जिसके तहत जुआरियों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 30 बड़े जुआरियों को गिरफ्तार कर लिया। मामलें में पुलिस ने जुआरियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की है।
01 कृष्णा बघेल, पिता संतराम, जाति कलार, उम्र 32 वर्ष, निवासी नवीन कॉलोनी
02 सत्येन्द्र गण्डवी, पिता गोकुल मण्डावी, उम्र 34 वर्ष, जाति भगवान
03 दिनेश दुग्गा पिता भजनराम दुग्गा जाति गोड़ उम्र 37 साल निवासी कोर्राप्लेट फरसगांव
04 मनीष सोनी पिता जग्गू सोनी उम्र 23 वर्ष जाति सोनार निवासी बाजारपारा फरसगांव
05 श्रवण कुमार पांडे पिता रूपसिंह पांडे जाति कलार उम्र 48 वर्ष सफीन पटेलपारा बरकई थाना फरसगांव
06 भरत सिंह पांडे, पिता स्वर्गीय घासूराम, उम्र 50 वर्ष, जाति कलार, साकिन बरकई, थाना बांधापारा,
फरसगांव, 07 अमर लाल पुजारी, पिता कवल सिंह पुजारी, उम्र 40 वर्ष, जाति कलार, निवासी फूपगांव प्लाटपारा।
08 दानूराम नेताम पिता अगरूराम नेताम उम्र 35 वर्ष जाति भगवान निवासी गट्टीपलना बड़ेपारा थाना फरसगांव
09 दौलतराम बघेल पिता सुखचंद उम्र 42 वर्ष जाति कलार निवासी पलोरा नयापारा
10 भरत कर्रम पिता बुधराम उम्र 30 वर्ष जाति गाड़ा साकिन खेतरपाल बाजारपारा 11
राजकुमार बघेल पिता आयतुराम उम्र 38 वर्ष जाति कलार साकिन पलोरा नयापारा थाना फरसगांव
12 संजय प्रधान पिता छेदूराम उम्र 35 वर्ष जाति कलार साकिन पलोरा खासपारा थाना फरसगांव
13 समर्थ पांडे पिता गंगालुराम उम्र 40 वर्ष जाति कलार निवासी पसंगी प्लाटपारा थाना फरसगांव
14 दिनेश मरकाम पिता रतिराम उम्र 38 वर्ष जाति गांडा साकिन बनगांव प्लाटपारा
15 फगूराम सलाम पिता टिल्लूराम उम्र 40 वर्ष जाति भगवान साकिन पसंगी बड़ेपारा
16 जगजीवन कश्यप पिता लाखन कश्यप उम्र 41 वर्ष जाति कलार साकिन पसंगी प्लाटपारा
17 मनीष कुमार संचेती पिता मानक लाल जाति जैनी उम्र 40 वर्ष साकिन माहुरबंदपारा घड़ी चौक के पास
कांकेर 18 हरिचंद सिन्हा पिता हीरालाल सिन्हा उम्र 58 वर्ष जाति कलार साकिन कोकपुर तालाबपारा थाना कांकेर
19 लोकनाथ यादव पिता चमरूराम यादव उम्र 29 वर्ष जाति राऊत साकिन बदवार मुंडापारा थाना
धनोरा 20 विनोद कुमार यादव पिता स्व. शिवलाल उम्र 33 वर्ष जाति राऊत निवासी ब्लॉक कॉलोनी फरसगांव
21 महेंद्र पोयाम पिता पिसाडू उम्र 40 वर्ष जाति कलार साकिन पसंगी खसपारा
22 राम प्रसाद नेताम पिता भदरूराम उम्र 34 वर्ष जाति भगवान साकिन सोनाबेड़ा तातीपारा
23 अमलसाय मंडावी पिता अंधारू उम्र 40 वर्ष जाति भगवान साकिन सोनाबेड़ा तातीपारा
24 विनोद कुमार पांडे पिता हरिनाथ पांडे उम्र 40 वर्ष जाति कलार साकिन पसंगी बड़ेपारा
25 रितेश कुमार यादव पिता महुराम यादव उम्र 25 वर्ष जाति राऊत साकिन बनगांव
26 मंशाराम कुलदीप पिता बुधराम कुलदीप उम्र 35 वर्ष जाति गांडा साकिन बनगांव मंदिरपारा
27 पदम पांडे पिता सुरजूराम उम्र 36 वर्ष जाति कुम्हार साकिन बुदरा रोड थाना माकड़ी
28 प्रीत कुमार मरकाम पिता सोनसाय जाति भगवान उम्र 32 वर्ष साकिन पसंगी बड़ेपारा
29 सागर मरकाम पिता सोमारू राम उम्र 43 वर्ष जाति भगवान साकिन पसंगी प्लाटपारा
30 श्याम कुमार पोटाई पिता सुंदरलाल उम्र 52 वर्ष जाति पठारी साकिन गहीरबाढ़ थाना फरसगांव