छापे में मिले 8 करोड़ नक़द! CM बघेल ने उठाए सवाल…पढ़िए पूरी खबर

मदल विरुपक्षप्पा ,कर्नाटक के दावणगेरे जिला की चन्नागिरी सीट से बीजेपी विधायक, कर्नाटक साबुन और डिटर्जेंट लिमिटेड के अध्यक्ष उनके बेटे प्रशांत मदल, बेंगलुरु जल आपूर्ति और सीवरेज बोर्ड में मुख्य लेखाकार ।इसी महीने लोकायुक्त ने 40 लाख की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों उन्हे गिरफ्तार.
कियाबात यहां खत्म नही होती बल्कि शुरू होती है इसके बाद उनके घर लोकायुछापेमारी की जाती है और अधिकारियों की आंखें फटी रह जाती है जब 8 करोड़ नगद वहां से बरामद होते हैं। २-3 मार्च 20२३के आस पास की इस घटना की गूंज छत्तीसगढ़ मे भी सुनाई दी जब CM बघेल ने कल लखनऊ जाने के पूर्व इस मुद्दे को उठाया ।
दरअसल बघेल कल छत्तीसगढ़ में कई कारोबारियों और अधिकारियों के निवास पर हुई ईडी की रेड पर प्रतिक्रिया दे रहे थे उस दौरान उन्होंने कर्नाटक के BJP विधायक के घर मिले आठ करोड़ रुपये का ज़िक्र किया. और साथ ही केंद्र सरकार पर हमला करते हुए कहा कि वहा आठ करोड़ नक़दी मिले हैं लेकीन Ed की रेड नहीं पड़ती यह BJP की दोगली नीती को बताता है
सीएम बोले अगर कहीं ED की कार्रवाई नहीं होती तो केवल बीजेपी शासित राज्य हैं .
मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड, गुजरात और कर्नाटक। यहां ऐसा लगता है कि ED का दफ्तर ही नहीं है। महाराष्ट्र में जब तक उद्धव सरकार थी तब तक ED और CBI जैसी सेंट्रल एजेंसियां सक्रिय थी और जैसे ही सरकार बदली खरीद-फरोख्त हुआ, उसके बाद से ED का वहां कोई काम नहीं रह गया। आपको बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कल लखनऊ के लिए रवाना हुए हैं। और आज 29 मार्च को वे राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द किए जाने के मामले में लखनऊ में प्रेस वार्ता लेंगे।
खबरें और भी…
- Indian Railway News: जगदलपुर के KK रेललाइन पर गहराया भूस्खलन का संकट, Night Express और पैसेंजर ट्रेनों का मार्ग बदला
- CG Road Accident: नेशनल हाईवे पर दर्दनाक हादसा, 9 मवेशियों की दर्दनाक मौत
- महासमुंद में नशा माफिया पर शिकंजा: 9 गिरफ्तार, भारी मात्रा में कफ सिरप-टैबलेट जब्त…
- आरंग में सनसनी: पुल से कूदने की सूचना के बीच महानदी से मिली अज्ञात महिला की लाश…
- CG Liquor Scam: 3200 करोड़ के घोटाले में 28 आबकारी अधिकारी गिरफ्तार होंगे, अदालत ने खारिज की जमानत याचिका…