
रायपुर।छत्तीसगढ़ में इस महीने ही दसवीं बोर्ड के विद्यार्थियों के नतीजे आ जाएंगे, वहीं राज्य के सभी दसवीं बोर्ड के विद्यार्थियों को असाइंमेंट के आधार पर ही नम्बर दिया जाएगा, वहीं सभी बच्चे इस मूल्यांकन से एक बार फिर उत्तीर्ण हो पाएंगे, जिसकी तैयारियां राज्य के शिक्षा मंडल द्वारा कर ली गयी है।
अफसरों का कहना है कि इस महीने नतीजे जारी कर दिए जाएंगे। कुछ दिनों में रिजल्ट के तारीख की घोषणा कर दी जाएगी। दसवीं में इस बार 4.61 लाख छात्र हैं। दसवीं के नतीजे इस बार नए फार्मूले से जारी करने की तैयारी की गई थी। लिखित परीक्षा के साथ असाइनमेंट के नंबर भी जोड़कर रिजल्ट जारी किया जाना था।
लेकिन कोरोना संक्रमण की वजह से दसवीं बोर्ड की लिखित परीक्षा जो, 15 अप्रैल से शुरू होने वाली थी। इसका आयोजन नहीं हुआ। माशिमं ने परीक्षा रद्द की। इसलिए असाइनमेंट के आधार पर भी रिजल्ट जारी करने की तैयारी की जा रही है।
अफसरों का कहना है कि असाइनमेंट के नंबर मिल चुके हैं। इसलिए नतीजे जल्द जारी होंगे। गौरतलब है कि दसवीं बोर्ड के कई नियमित छात्र ऐसे भी हैं जिन्होंने असाइनमेंट जमा नहीं किया है। ऐसे छात्रों को न्यूनतम नंबर देकर पास किया जाएगा। इस बार कोई भी छात्र फेल नहीं होगा।
प्राइवेट में असाइनमेंट नहीं
दसवीं बोर्ड के नियमित छात्रों ने असाइनमेंट जमा किए हैं। इसलिए इनके रिजल्ट इसके आधार पर जारी होंगे। लेकिन प्राइवेट छात्रों के लिए असाइनमेंट नहीं था। इसलिए इन छात्रों के रिजल्ट दूसरे तरीके से जारी किए जाएंगे। गौरतलब है कि दसवीं परीक्षा के लिए करीब 8 हजार से अधिक आवेदन आए हैं।