
प्रतापपुर- ग्राम पंचायत गोविंदपुर में स्वामी आत्मानन्द स्कूल खोलने की मांग और डाँड़करवां में खोलने के विरोध के बीच अब कई सरपंच व ग्रामीणों ने डाँड़करवा में ही स्कूल यथावत रखने एसडीएम प्रतापपुर को ज्ञापन सौंपा है । उल्लेखनीय है कि प्रतापपुर के डाँड़करवां में ब्लॉक का दूसरा आत्मानंद स्कूल खोलने का निर्णय शासन ने लिया है और वहां सभी आवश्यक प्रक्रिया शुरू हो गई है.
इस बीच माता राजमोहिनी देवी की बेटी रामबाई के साथ अन्य लोग शासन के इस निर्णय के विरोध में आ गए थे और स्कूल गोविंदपुर में खोलने की मांग कर रहे थे । उन्होंने एसडीएम कार्यालय में धरना भी दिया था , उनका कहना था कि सीएम से उन्होंने इसकी मांग की थी और गोविंदपुर में खोलने की घोषणा हुई थी । उनके विरोध के बीच अब कई सरपंच व ग्रामीणों ने एसडीएम को आवेदन दे स्कूल को डाँड़करवां में ही यथावत रखने की मांग की । है । ज्ञापन में उन्होंने कहा कि डांड़करवाँ में स्वामी | आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल की स्थापना की गई । है जहाँ प्रवेश प्रक्रिया ऑनलाइन हो चुका | है किंतु इसका विरोध कर आपसी मतभेद पैदा किया जा रहा है.(Now many sarpanches have applied)
read also-प्राइवेट पार्ट में पेट्रोल डालाकर, मकान मालिक ने किराएदार छात्र को बेरहमी से पीटा
भेड़िया , पहाड़करवाँ , घाटपेंडारी , घुई , , रेवटी , रामपुर चाचीडांड़ 2 , | गोवर्धनपुर | सोनडीहा घोंघा , बटई , नरोला , रमकोला , दुलदुली , बरपटिया , भेलकच्छ व पंचायत वासी डांड़करवां में ही संचालित करने हेतु सहमत हैं । उन्होंने कहा कि अधिकांश पंचायतों के सहमति को ध्यान में रखते हुए उक्त विद्यालय को डांड़करवों में ही यथावत रहने दिया जाए अन्यथा सभी पंचायत लामबंद होकर उग्र आंदोलन करने हेतु बाध्य होंगे जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी.(Now many sarpanches have applied)