
रायपुर। टूलकिट मामले में पूर्व सीएम रमन सिंह ने आज राजधानी स्थित निवास पर धरना दिया. उनके साथ पूर्व मंत्री व भाजपा प्रवक्ता राजेश मूणत, राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम और पूर्व सांसद अभिषेक सिंह भी मौजूद रहे. इस दौरान डॉक्टर रमन सिंह ने कहा कि प्रदेशव्यापी धरना दे रहे हैं. कोरोना गाइडलाइन की वजह से राज्यभर में नेता अपने अपने घरों में कर रहे हैं. कांग्रेस ने षड्यंत्र किया है. टूलकिट देश को बदनाम करने की साजिश है. ये टूलकिट कांग्रेस के क्रियाकलापों को उजागर हुआ है. कांग्रेस के चरित्र को दिखा जा रहा है |