
गरियाबंद: ग्रामीण क्षेत्रों में भी गांव गली में चलने लगी है कचरा सायकिल। गरियाबंद जिले के फिगेश्वर विकास खंड से लगे ग्राम पंचायत कुण्डेल में सुबह महिलाएं कचरा सायकिल लेके घरो के सामने पहुंचती है । महिलाएं अपने घरों से सुबह से ही निकल जाते हैं आपके प्रत्येक घरों के सामने आवाज लगाते हैं और घरों के सामने रखे कचरे को सायकल में लेकर जाते हैं। वही सायकल के पीछे दो खण्ड वाले डिब्बा बना हुआ है जिससे महिलाएं दो प्रकार की कचरा घरों से उठाते हैं। सुखा कचरे को सूखा वाले खण्ड और गीली वाले कचरा को गीला खण्ड में रख कर चलते हैं।