CG NEWS: गांव में क्रिसमस मना रहे लोगों पर भड़के ग्रामीण, शुरू हुआ विवाद

कोंडागांव। बस्तर संभाग में धर्मांतरण को लेकर विवाद बढ़ गया है। कोंडागाँव जिले में धर्मान्तरण को लेकर लगातार विरोध सामने आ रहा है। वहीं ग्राम बटराली में ग्रामीण 13 धर्मान्तरित परिवारों के क्रिसमस मनाने का विरोध कर रहे हैं। बटराली में समस्त ग्रामवासी ने अनुभागीय अधिकारी कार्यालय पहुँच लिखित आवेदन दिया है। मामला केशकाल थाना क्षेत्र का है। मिली जानकारी के अनुसार, केशकाल थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बटराली में धर्मान्तरित परिवार का क्रिसमस मनाने का विरोध किया जा रहा है। धर्मान्तरण को लेकर लगातार बस्तर में विरोध बढ़ रहा है, (Christmas in the village)
जहा केशकाल के ग्रामीण अंचल में बड़ी संख्या में अब विरोध देखा जा रहा है। ग्राम में धर्मांतरण कर रहे लोग शव दफनाने को लेकर बवाल हो रहा है। दूसरी तरफ ग्राम बटराली में भी समस्त ग्रामवासी ने अनुभागीय अधिकारी कार्यालय पहुँच लिखित आवेदन दिए है। ग्राम बटराली में 13 परिवार जो धर्मान्तरित हैं, एकत्रित होकर क्रिसमस मनाने की तैयारी कर रहे हैं। वही ग्रामवासी लगातार इस पर विरोध दर्ज के रहे हैं। इसके चलते दोनो पक्ष थाना केशकाल पहुंच अधिकारी राजस्व शंकर लाल सिन्हा दोनों पक्षो को समझाइश दे रहे है.(Christmas in the village)
- RAIPUR BREAKING: दाल मिल के मालिक ने किया, श्रमिक के मौत से खिलवाड़, सड़क हादसे की आड़ में मिल दुर्घटना को छुपाने का आरोप…
- CG Crime: घर में थी लड़की अकेली, उपसरपंच ने हत्या की धमकी देकर किया रेप…
- सुरक्षा पर सवाल: रायपुर पुलिस का इंस्टाग्राम अकाउंट हैक, अश्लील वीडियो पोस्ट कर मचाई सनसनी, जब पुलिस ही न हो महफूज़, कौन करेगा हिफाज़त? रायपुर पुलिस का इंस्टाग्राम अकाउंट हैक!
- CG Police Transfer: 24 थाना प्रभारियों का हुआ फेरबदल, SSP ने किया जारी, देखे लिस्ट…
- CG News: पटवारी को ACB ने रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार…