शीला ठाकुर पहुंच रही गांव-गांव, राज्य सरकार को बता रही उपलब्धियां

गरियाबंद:-राज्य में पुनः कांग्रेस के सरकार बनाने को लेकर बुलंद नारा के साथ क्षेत्र का सघन दौरा कर राज्य सरकार की उपलब्धियों को बता रहे है। शीला ठाकुर अपने बुथ जोड़ों अभियान पर क्षेत्र के ग्राम मंडेली, खडमा, छुरा, फिगेश्वर, राजिम, पांडुका, बोरसी, कुण्डेल, छुईहा, चरौदा, लोहसिग, बकली, भसेरा, रक्शा, गरियाबंद,पिपरछेडी, जैसे विभिन्न गांवों में पहुंच कर आम नागरिकों से मुलाकात कर रहे हैं। इस दौरान शीला ठाकुर ने राज्य सरकार की उपलब्धियों को ग्रामवासियों को जानकारी दी। भूपेश सरकार द्वारा किए जा रहे ऐतिहासिक कार्य एवं सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। इस मौके पर शीला ठाकुर ने केन्द्र सरकार पर भी जमकर निशाना साधा। उन्होंने भाजपा पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया।
कहा कि भाजपा सरकार ने पिछले 15 साल केवल भोले भाले जनता और प्रदेशवासियों को झुठ पर झुठ कहने का काम किया। अब चुनाव पास देखकर जनता को पुनः लुभाने का प्रयास कर रहे हैं। शीला ठाकुर ने कहा कि भाजपा ने अपना वादा तो वादा किसानों के 270 रुपए बोनस तक को भी नहीं दे पाये । राज्य में पूर्ण शराबबंदी की बात करते मगर खुद 15 साल में भाजपा शराब बंद करने का नाम ही लिया और ऊपर से शराब घोटाला करते रहे। ठाकुर ने आगे कहा कि राज्य सरकार की योजनाएं नरवा, गरवा, घुरवा, बाड़ी सरकार अपनी महत्वाकांक्षी योजना से आज महिलाएं जो है गोबर का खाद बना कर बहुत खुश नजर आ रहे। वहीं ठाकुर ने आगे कहा कि भूपेश सरकार जो है सभी वर्गों के लिए बेहतर कार्य कर रहे। भूपेश सरकार संवेदन शील सरकार है भूपेश है तो भरोसा है ।