कार्यकर्ताओं के बीच कुमार सिंह देव,मिलकर जमकर मनाई होली

प्रतापपुर।होली के दूसरे दिन प्रतापपुर में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष और मंत्री प्रतिनिधि कुमार सिंह देव गोबर्धनपुर में आयोजित होली मिलन समारोह में कार्यकर्ताओं के बीच पहुंचे और जमकर होली खेली।यहां सबसे पहले कार्यकर्ताओं ने उनका आत्मीय स्वागत किया और फिर एक दूसरे को रंग लगा होली मनाई, सबने एक दूसरे को मिठाईयां भी खिलाई,स्थानीय ग्रामीण भी आयोजन में शामिल थे।
गाँव के बच्चे भी बड़ी संख्या में शामिल थे जिन्होंने भी पूरे उत्साह से होली खेली।कार्यकर्ताओं से मिलने के बाद कुमार सिंह देव ने सबसे कहा कि इन चार सालों में शासन की कई योजनाएं आईं हैं जिसका फायदा आम आदमी को मिल रहा है और सबकी आमदनी बढ़ी है,यही कारण है कि आज छत्तीसगढ़ में अनेक रंग दिखाई दे रहे हैं और सभी के त्योहार खुशनुमा हुए हैं।होली का पर्व आपस में भाई चारा और प्रेम सिखाता है,हमे हमेशा इस त्योहार से यही सीखना और उस पर अमल करना है ताकि गीला शिकवा न रहे और आपसी प्रेम बना रहे।आयोजन को सफल बनाने में सेक्टर प्रभारी रामविकास पटेल व अन्य कांग्रेस कार्यकर्ताओं की रही।इस दौरान ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष बनवारी लाल गुप्ता, धनंजय कुशवाहा, सेक्टर प्रभारी ग्राम विकास पटेल,देव कुमार पांडे ,नेहरू पटेल, प्रवेश पटेल, जीतू यादव ,इंद्रदेव पांडे, विश्वजीत ,उदय वर्मा ,राजकुमार, बाबूलाल यादव,मुरली पटेल व अन्य उपस्थित थे।
खबरें और भी…
- रातों-रात मुरूम की लूट! ट्रकों, JCB मशीनों के साथ खुलेआम खनन – दलाल के संरक्षण में प्रशासन मौन?
- CG Police: सावन में प्रमोशन का तोहफा: छत्तीसगढ़ के 68 ASI बने SI, DGP अरुणदेव गौतम ने जारी किया आदेश…
- यात्रीगण कृपया ध्यान देवें, छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 26 से ज्यादा ट्रेनें रद्द…
- CG Weather Update: मौसम विभाग ने किया, अगले चार दिनों तक, 9 जिलो में बारिश अलर्ट जारी…
- CG CRIME: पोते ने दादा को सुलाया मौत की नींद, सच्चाई जान कर उड़ जायेंगे आपके होश, पढ़े पूरी खबर…