CG र्दनाक सड़क हादसा: ट्रेलर चालक ने पैदल चल रहे व्यक्ति को मारी जोरदार टक्कर, मौत

तिल्दा- थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक सड़क हादसा हो गया है,तिल्दा- सरोरा मार्ग पर ट्रेलर चालक ने पैदल जा रहे व्यक्ति को टक्कर मार दिया जिससे मौके पर उसकी दर्दनाक मौत हो गया सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को चीरघर में रखवा दिया वही पोस्टमार्टम कर परिजनों को मृतक के शव सौंप दिया जाएगा , ट्रेलर चालक पुलिस गिरफ्त से बाहर है ।
मिली जानकारी के अनुसार तिल्दा की और आ रही ट्रेलर गाड़ी क्रमाक CG15 DF 7363 के चालक ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाते हुए सड़क पर रघुनाथ यादव / अड़बन्धा निवासी को रौंदने से उसकी मौक़े पर ही दर्दनाक मौत हो गई थी। सूचना पर तिल्दा-नेवरा पुलिस घटनास्थल जाकर मौके से शव को डायल 112 मदद से लाकर शवगृह में सुरक्षित रखवा दिया ।आज पोस्टमार्टम कर शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा।ट्रेलर चालक घटना स्थल पर नहीं रुकते हुए तिल्दा में यादव पेट्रोल पम्प के आगे गाड़ी रोककर फरार हो गया ।वहीं इस मामले में तिल्दा पुलिस मर्ग कायम कर चालक के विरुद्ध अपराध धारा 304(A) पंजीबद्ध किया है।
ख़बरें और भी…
- Ganesh Chaturthi 2025: जानें पूजा विधि, शुभ मुहूर्त और गणेश स्थापना की सही प्रक्रिया
- चुनाव आयोग ने विपक्ष के आरोपों को किया खारिज, कहा– ‘संविधान के रक्षक हैं, सभी दल हमारे लिए समान
- Dog Bite News: बरसात में चिड़चिड़े हो रहे आवारा कुत्ते, दो दिन में बिलासपुर में 50 लोगों को काटा, वैक्सीन स्टॉक पर भी संकट
- Raipur Tomar Brothers: रायपुर पुलिस को बड़ी सफलता ,सूदखोर तोमर बंधुओं की संपत्ति होगी कुर्क, कोर्ट ने स्वीकार की पुलिस की याचिक
- महादेव घाट हादसा: नशे में धुत चालक की हाईवा नदी में गिरी, बड़ा हादसा टला…