बिलाईगढ़ जनपद अध्यक्ष पर दर्ज हुए FIR प्रकरण वापस जनप्रतिनिधियों ने जताया राज्य सरकार का आभार …….

रायपुर :- बलौदा बाजार भाटापारा जिले के जनपद पंचायत बिलाईगड के अध्यक्ष भुमिका कत्थकार एवं उनके शिक्षक पति बोधीलाल कत्थकार के विरुद्ध ग्राम पंचायत तिलाईपाली सरपंच पति भरत जाटवर ने सरसीवा थाने मे उनके सरपंच पत्नी को धारा 40 पंचायती राज अधिनियम के अन्तर्गत हटाने एवं पंचायत में कराएं गए निर्माण कार्यों की जांच कराकर भ्रष्टाचार के क्षूठा मामला बनाकर फंसाने की धमकी देते हुए 20 हजार रुपए की मांग करने का आरोप लगाकर सरसीवा थाने में 20 नवंबर 2021को शिकायत किया था जिस पर 20 नवंबर को ही सरसीवा थाना प्रभारी राजेश साहू ने अपराध क्रमांक 318/2021 धारा 384,34 भा.द.वि. FRI किया गया था भुमिका कत्थकार ने कहा कि मैं बिलाईगड जनपद पंचायत अध्यक्ष के साथ जनपद पंचायत अध्यक्ष संघ की प्रदेशाध्यक्ष हु और कांग्रेस समर्थित हु उन्होंने अपने एवं अपने शिक्षक पति दर्ज प्रकरण को क्षूठा बताते हुए पत्र लिखकर बताया कि कांग्रेस पार्टी के बिलाईगढ़ क्षेत्र के बड़े नेता के द्वारा उक्त FIR को दबाव डालकर कराया है।
क्योंकि उनकी मंशा जनपद पंचायत मे कब्जाकर15 वे वित्त की राशि से पूर्व में कराएं गए भ्रष्टाचार ,सेनेटाइजर, मास्क के अवैध कारोबार सौर ऊर्जा आदि कार्यों की लीपापोती एवं सरपंचों से कमीशन का खेल कर सके मेरे द्वारा उनकी मंशा का विरोध करने पर मेरे छवि को धूमिल कर अविश्वास प्रस्ताव लगाकर हटाने की मंशा से ,छपोरा सरपंच पति शिक्षक यादराम हिरवानी व 4 अन्य कांग्रेस समर्थित सरपंचों को गवाह बनाकर क्षूठा अपराध दर्ज करवाया गया।
जिससे मैं और मेरे पति एवं परिवार मानसिक परेशानी का सामना कर रहे हैं । उन्होंने ने बताया कि मैं और मेरे पति, एवं एक साथी जनपद सदस्यों नेइस पूरे घटनाक्रम की जानकारी वरिष्ठ कांग्रेसी तरुण खटकर, जवाहर पड़वार दी इस पुरे घटनाचक्र की वास्तविकता को जानकर अपराध दर्ज प्रकरण को खात्मे के लिए।
तरुण खटकर पूर्व उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी बलौदाबाजार भाटापारा, वरिष्ठ कांग्रेसी पूर्व अध्यक्ष अधिवक्ता संघ बिलाईगढ जवाहर पड़वार, जिला कांग्रेस कमेटी सचिव अधिवक्ता इंदू पड़वार , राजीव अवस्थी प्रदेश संयोजक अखिल भारतीय पंचायत परिषद ने जनपद सभापति कमलेश साहु ,जनपद सभापति फिरंगी साहु ,शिव कुमारी नागेश जनपद सदस्य,उमा राय जनपद सदस्य ,शशि रामनारायण साहु जनपद सदस्य अन्य 13 जनपद सदस्यों एवं 150 सौ कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के साथ रायपुर राज्य के मुख्यमंत्री भुपेश बघेल से मिलने पहुंचे मुख्यमंत्री के उत्तरप्रदेश प्रवास पर होने के कारण गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू।
पंचायत मंत्री टी एस सिंहदेव एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मोहन मरकाम जांजगीर-चांपा छाया सांसद रवि भारद्वाज पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज ,बलौदाबाजार पुलिस अधीक्षक से मिलकर राजनैतिक दैष से परिपूर्ण दर्ज प्रकरण को वापस लेने विनय किया था
बिलाईगढ क्षेत्र के भारी संख्या में पहुंचे जनप्रतिनिधियों की विनय को स्वीकार करते हुए।
राज्य सरकार के गृह मंत्रालय ने प्रकरण की वापसी के लिए बलौदाबाजार जिला पुलिस अधीक्षक को पत्र जारी कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने कहां गया जिसका तरुण खटकर ,जवाहर पड़वार ,भुमिका कत्थकार जनपद अध्यक्ष ,इंदू पड़वार सचिव जिला कांग्रेस कमेटी बलौदाबाजार भाटापारा राजीव अवस्थी प्रदेश संयोजक, ने राज्य सरकार का आभार व्यक्त करते हुए वरिष्ठ नेताओं के प्रति कृतज्ञता व्यक्त किया है आभार व्यक्त करने वालों में कमलेश साहु सभापति , फिरंगी साहु सभापति,
उमा राय,शिव कुमारी नागेश,परबतीया साहु,पदमा साहु, द्रौपदी मरावी, लक्ष्मीधर यादव,हार बाई कुर्रे,शशि रामनारायण साहु,दुलौरीन जाटवर,दुलरवा खुटे, लंकेश्वरी नागेश,शुकलाल भारती,जानकी रत्नेश,अनिल साहु,माया बंजारे सभी जनपद सदस्यगण