शा. उ. मा. विद्यालय करही बाजार के छात्रो का राज्य स्तरीय शालेय मयुथाई और थाई बॉक्सिंग मे उल्लेखनीय प्रदर्शन

8 से 11 सितंबर 2022 तक बालोद मे आयोजित राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में शाला के व्यायाम शिक्षक श्री योगेश कटैलिहा के द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त छात्रो ने थाई बॉक्सिंग मे कु जमुना विश्वकर्मा एवं योगेन्द्र निषाद ने स्वर्ण पदक तथा मयुथाई खेल मे कु यास्मीन बी कास्य पदक तथा किरण यदु रजत पदक प्राप्त किए सभी स्वर्ण पदक प्राप्त.(Remarkable performance of students)
read also-राजधानी में एक्टिव हुआ मानसून आज भी हो सकती हैं बारिश,मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
छात्रो का चयन राष्ट्रीय शालेय क्रीडा प्रतियोगिता हेतु किया गया छात्रो की सफलता पर जिला शिक्षा अधिकारी श्री सी एस ध्रुव सहा जिला क्रीडा अधिकारी श्री आर के सोनी शाला विकास समिति अध्यक्ष श्री रमाशंकर पटेल प्राचार्य श्री आई एल देवदास छग थाई बॉक्सिंग संघ महासचिव श्री अनीस मेनन गणमान्य नागरिक श्री मुकेश केशरवानी सरपंच श्री हीराराम पटेल श्री लीलुराम सेन फिरतु निषाद शिक्षक गण पी सुरेश राव समस्त ग्रामवासी एवं स्टाफ करही बाजार ने शुभकामनाएं प्रदान की.(Remarkable performance of students)