रायपुर: कांग्रेस पार्टी की स्टूडेट विंग NSUI छत्तीसगढ़ में काफी सक्रियता से काम कर रही है। संगठन में कई नए चेहरों को मौका मिलता रहता है वहीं चुनावी माहौल के बीच काफी फेरबदल भी देखने को मिल रहा है। इसी बीच आज 21 सितंबर को पिछले 5 सालों से छात्र राजनीति में सक्रिय रहने वाले छात्र नेता पुनेश्वर लहरे को NSUI सोशल मीडिया का नया प्रदेश उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
पुनेश्वर लहरे की राजनीतिक सफर की बात की जाए तो उन्होंने सन 2018 में स्कूल के समय से ही छात्र राजनीति की शुरूआत कर दी थी। छात्रों के हित में लगातार काम करने के बाद पुनेश्वर ने विभिन्न् धरना प्रदर्शन और आंदोलनों में भाग लिया और छात्र छात्राओं की समस्या का समाधान किया ।
आज NSUI सोशल मीडिया के नए प्रदेश उपाध्यक्ष के रुप में नियुक्त होने के बाद पुनेश्वर लहरे ने NSUI राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन, प्रदेश प्रभारी विशाल चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडे , संगठन प्रभारी मंत्री हेमंत पाल, एसएम चेयरमैन कृष्णा शर्मा समेत सभी शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त किया है।