बालों में होने वाली Problem से जल्द मिलेगाछुटकारा, इस्तेमाल करें ये टिप्स…

(small part healthy body ) दालचीनी एक ऐसा मसाला है जो अपने स्वाद और खुशबू से खाने के स्वाद को कई गुना बढ़ा देता है. मेडिसिनल प्रॉपर्टीज के कारण Cinnamon का एक छोटा सा हिस्सा शरीर को स्वस्थ्य रखने के लिए काफी है. शायद ही आपको पता हो कि दालचीनी का इस्तेमाल बालों की ग्रोथ के लिए बहुत अच्छा माना जाता है, बस इसका सही तरह से इस्तेमाल किया जाना चाहिए.
(small part healthy body ) 1-Cinnamon के तेल में शहद और जैतून का तेल मिलाकर हेयर मास्क बालों में लगाना चाहिए.
2-दालचीनी के साथ हल्दी का हेयर मास्क बालों के लिए फायदेमंद है.
3-Cinnamon और अंडे का हेयर मास्क बालों को मजबूत करता है.
4-दालचीनी और नारियल के तेल से बालों को पोषण मिलता है.
5-Cinnamon और लौंग का हेयर मास्क भी काफी फायदेमंद है.
6-दालचीनी, बादाम का तेल और केले का हेयर मास्क बालों को झड़ने से रोकता है.
7-दालचीनी के साथ दही और एवोकाडो का हेयर मास्क बालों के लिए अच्छा माना जाता है.RR
Read more :CM Bhupesh Baghel की घोषणा पर अमल : मेधावी बच्चे हेलीकॉप्टर में इन जगहों की करेंगे सैर