
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) का शुक्रवार को जन्मदिन है. इस मौके पर बीजेपी राष्ट्रीय मुख्यालय (BJP Headquarters) में एक खास प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा, जो पीएम मोदी की जिंदगी पर आधारित होगी. इस प्रदर्शनी को आप नमो ऐप पर देख सकेंगे. इसके अलावा पार्टी हेडक्वार्टर में रक्तदान (Blood Donate) का भी कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा.
यूपी में ‘सेवा एवं समर्पण’ अभियान की शुरुआत
इतना ही नहीं, 17 सितंबर से यूपी में भारतीय जनता पार्टी का सेवा एवं समर्पण अभियान शुरू होगा. 7 अक्टूबर तक चलने वाले इस अभियान में बीजेपी के कार्यकर्ता गांव-गांव, घर-घर तक विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से पहुंचकर संपर्क व संवाद करेंगे, सेवा कार्य करेंगे. मोर्चे व प्रकोष्ठ के कार्यकर्ता भी इस अभियान में जुटेंगे. अभियान को सफल बनाने के लिए पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह (Swatantra Dev Singh) की अध्यक्षता में व्यापक कार्य योजना तैयार की गई है. उन्होंने सभी पदाधिकारियों सहित पार्टी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया है कि वे प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिवस पर शुरू हो रहे सेवा व समर्पण अभियान को सफल बनाने के लिए पूरे मनोयोग से जुटें.
छत्तीसगढ़ में भी सेवा व समर्पण अभियान की शुरूआत
भारतीय जनता पार्टी रायपुर जिला का सेवा व समर्पण कार्यक्रम के अंतर्गत अभी रायपुर रेलवे स्टेशन में सफाई अभियान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु देव साय , बृजमोहन अग्रवाल ,सुनील सोनी, भूपेंद्र सवन्नी, भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी, संजय श्रीवास्तव , केदार गुप्ता, जिला महामंत्री ओंकार बैस की उपस्थिति में चलाया जा रहा है।
रायपुर रेलवे स्टेशन में अभी फल वितरण व सभी कार्यकर्ताओं को साल में कम से कम 100 घंटे स्वच्छता अभियान चलाने का शपथ दिलाया गया