छतीसगढ़ में कोरोना का कहर जारी , इस जिले में मिले सबसे ज्यादा केस ,रायपुर 302 एक्टिव मरीज

रायपुर :- Corona havoc in Chhattisgarh प्रदेश में कोरोना का कहर जारी एक बार फिर बढ़ने लगा कोरोना मरीज कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट छत्तीसगढ़ में आज 360 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई वहीं 147 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज हुए।
जरुरी खबर :- इस दिन होगी भूपेश कैबिनेट की बैठक, ट्रांसफर पर लगे बैन को हटाने को हो सकती है चर्चा, मछुवा नीति को मिलेगी मंजूरी
दुर्ग जिले सर्वाधिक 67 पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई । राजधानी रायपुर में 62 कोरोना मरीज मिले। राजनांदगांव में 33 कोरोना मरीज मिले।
जरुरी खबर :- बंद रहेंगी शराब और मांस की दुकानें, जिला कलेक्टर ने जारी किया निर्देश
Corona havoc in Chhattisgarh राजधानी रायपुर में कोरोना के 302 एक्टिव मरीज है। दुर्ग में 325 कोरोना एक्टिव मरीज है। पूरे प्रदेश में 1678 कोरोना एक्टिव मरीज है।
आज कुल 11634 लोगो का कोरोना जांच किया गया। प्रदेश में अब तक कोरोना के 1156519 पॉजिटिव मामले सामने आ चुके है।
Corona havoc in Chhattisgarh जिसमे से अब तक 1140797 लोग कोरोना को मत दे चुके है। छत्तीसगढ़ में कोरोना का पॉजिटिव दर 3.09 प्रतिशत है।