CG BREAKING: पति के मना करने के बावजूद शराब पीकर खूब नाची पत्नी, विवाद के बाद उतारा मौत के घाट, आरोपी गिरफ्तार

बलौदाबाजार। जिले के कोतवाली थाना इलाके में पति ने पत्नी की हत्या कर दी है। आपसी विवाद में आरोपी पति ने सील पत्थर से हमला कर मौत के घाट उतार दिया। सूचना मिलने पर मौके पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। (husband has killed his wife)
READ ALSO-संदिग्ध अवस्था में मिली अधेड़ व्यक्ति का शव, हत्या कर कुएं में फेंके जाने की आशंका…
जानकारी के अनुसार घटना गुरुवार रात ग्राम डमरू की है। पति-पत्नी रिश्तेदार के यहां छट्टी मनाने गए थे। इस दौरान पत्नी वहां पर शराब पीकर नाचने लगी। जिस पर पति ने मना किया। वहीं दोनों के बीच घर आकर इसी बात पर विवाद हुआ। जिसके बाद पति ने शील पत्थर उसके सिर पर मार दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस वहां पहुंची और आरोपी पति को हिरासत मे ले लिया है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है।(husband has killed his wife)
READ ALSO-TAX वसूली के लिए निगम ने कसी कमर, 30 नवंबर तक 50 प्रतिशत वसूली का मिला टारगेट…
- बलौदाबाजार में गांजा-शराब बिकने वाले अड्डे पर प्रशासन की कार्रवाई, बुलडोजर से अतिक्रमण ध्वस्त…
- सुकमा में 45 लाख का गांजा बरामद, पुल के नीचे छिपाकर रखी गई थी खेप…
- रायपुर में जुपीटर से अवैध शराब परिवहन, दो युवक गिरफ्तार: 32 लीटर से ज्यादा मदिरा जब्त…
- सरकारी स्कूल में तांत्रिक क्रिया: प्रिंसिपल ऑफिस के सामने कोयल की बलि, दहशत में बच्चे…
- रायपुर लाखेनगर गणेशोत्सव विवाद: भगवान गणेश की प्रतिमा पर आपत्ति, अश्लील डांस के आरोप में समिति संचालक पर FIR दर्ज…