
छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में एक सनकी पति ने अपनी पत्नी को पीट-पीटकर मार डाला। समय पर खाना नहीं देने से गुस्साए पति ने पहले अपनी बीवी की हत्या की फिर उसके शव को सेप्टिक टैंक में छिपा दिया। अपराध को छिपाने आरोपी ने षड़यंत्र रचा और खुद ही पत्नी की गुमशुदगी थाने जाकर दर्ज करा दी। मामले का खुलासा होने के बाद पुलिस भी आरोपी की करतूत को लेकर हैरान है। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.(Husband killed his wife)
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बालको थाना क्षेत्र के रुमगढ़ा बस्ती में रवि राजपूत (41 वर्ष) अपनी पत्नी बुधवारा बाई (38 वर्ष) के साथ रहता था। सोमवार दोपहर रवि कहीं से घर आया। उसने अपनी पत्नी से खाना मांगा। उसकी पत्नी ने खाना देने में लेट कर दिया। इससे रवि नाराज हो गया और उससे झगड़ा करने लगा। विवाद इतना बढ़ा कि रवि अपने पत्नी बुधवारा बाई की डंडे से पिटाई करने लगा। बेदम पिटाई से बुधवारा बाई की मौत हो गई.
read also-BREAKING-इस मंत्री ने दिया इस्तीफा,कहा की ‘दलित होने की वजह से अफसर मेरी बिल्कुल नहीं सुनते बात…
महिला के भाई ने जताई हत्या की आशंका
जेल जाने से बचने आरोपी ने अपनी पत्नी के शव को घर के पीछे बने सेप्टिक टैंक में छिपा दिया। मंगलवार को आरोपी खुद ही थाने पहुंच गया और उसने अपनी पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। इसी बीच बुधवारा बाई का भाई भी आरोपी के घर पहुंचा। उसने अपनी बहन के बारे में जानकारी चाही। उसके जीजा ने गोलमोल जवाब दिया। उसने अपने जीजा पर ही अपनी बहन की हत्या करने का शक जाहिर किया। पुलिस थाने पहुंचकर उसने शिकायत की। पुलिस ने संदेह के आधार पर रवि को हिरासत में लिया.(Husband killed his wife)
read also-चाकू गर्म कर माँ ने बच्चे को 17 जगह जलाया, आखिर क्या थी वजह की माँ की ममता हुई शर्मसार!
विवाद के बाद अलग रह रही थी महिला
पुलिस द्वारा रवि से पूछताछ करने पर पहले तो वह गुमराह करता रहा, लेकिन कड़ाई करने पर वह टूट गया। आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। उसने पुलिस को बताया कि शव को सेप्टिक टैंक में हत्या कर छिपा दिया है। आरोपी ने पुलिस को बताया कि पति-पत्नी के बीच इससे पहले भी कई बार विवाद हो चुका था। पत्नी अलग रहने लगी थी। 2 माह पहले ही उसे लेकर आया और साथ में रहने लगे। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.